पंजाब से बड़ी ख़बर, 3 लोगों के शव घर से बरामद
पंजाब से बड़ी ख़बर, 3 लोगों के शव घर से बरामद
चंडीगढ़. पंजाब रूपनगर (रोपड़) की पावर कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक बंद घर से तीन लोगों के शव बरामद किए हैं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जिनकी हत्या हुई है, उनमें रिटायर्ड अध्यापक, उनकी पत्नी व डॉक्टर बेटी शामिल हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों को तेजधार हथियारों से काटा गया है. शवों पर तेजधार हथियारों के गहरे निशान पाए गए हैं. घटना का पता तब चला जब कालोनी के लोगों को बदबू आने लगी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद इस घटना का खुलासा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर चरणप्रीत कौर का शव ड्राइंग रूम में जमीन पर पड़ा पाया. जबकि उनके पिता रिटायर अध्यापक हरचरण सिंह तथा माता परमजीत कौर के शव बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े थे
इस घटना के बाद जांच कर रही पुलिस टीम ने पाया है कि इस परिवार का चौथा सदस्य रिटायर अध्यापक हरचरण सिंह का बेटा प्रभजोत सिंह गायब बताया जा रहा है. पुलिस को अंदेशा है कि इस वारदात में उसका हाथ हो सकता है. हालांकि एक पहलू यह भी देखा जा रहा है कि तीन कत्ल करने के बाद प्रभजोत को आरोपियों ने किडनैप कर लिया हो. प्रभजोत का मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है
बताया जा रहा है कि मास्टर हरचरण सिंह की बेटी चरणप्रीत कौर एमबीबीएस करने के बाद हाल ही में श्री आनंदपुर साहिब में पोस्टिड थी. पड़ोस के लोगों का कहना है कि मास्टर हरचरण सिंह गिलको वैली कॉलोनी में अपने कोठी का कार्य करवा रहे थे और जल्द उसमें शिफ्ट होने वाले थे. लोगों ने उन्हें दो चार दिन से घर से बाहर निकलते नहीं देखा था. पुलिस के मुताबिक हत्या का मामला करीब तीन चार दिन पुराना लगता है. मामला की जांच जारी है.