चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर लग्जरी गाड़ियां चुराने वाला गैंग पकड़ा, सोनीपत के हे आरोपी
चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर लग्जरी गाड़ियां चुराने वाला गैंग पकड़ा, सोनीपत के हे आरोपी
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लग्जरी कारें चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है। इनसे चोरी की 7 गाड़ियां बरामद की गई। यह सातों गाड़ियां मारुति-सुजुकी कंपनी की है। इनमें 5 ब्रिजा कारें और एक-एक सेलेरियो व सियाज कार है। इनमें से एक ब्रिजा कार चंडीगड़ के सेक्टर-27 से चुराई गई थी। पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
पकड़े गए तीनों आरोपी हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले हैं। इनमें 27 साल का राहुल, 23 साल का जयपाल और 28 साल का अक्षय शामिल है। चंडीगढ़ पुलिस ने खुफ़िया जानकारी के आधार पर इन तीनों को पकड़ा।इसमें सोनीपत जिले के गन्नौर से टेक्निकल मदद भी ली गई।
सेक्टर-27 से चुराई गई सफेद ब्रिजा कार पुलिस ने बिहार के लालगंज से बरामद की। राहुल की निशानदेही पर बिहार के ही मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग से भी 2 ब्रेजा और एक सियाज कार बरामद की गई। जयपाल की निशानदेही पर भी तीन कारें बरामद की गई।
पुलिस तीनों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि इस गैंग ने अब तक कहां-कहां कितनी वारदात की हैं? यह लोग चोरी की कारों को बिहार में ही क्यों भेजते थे? बिहार और दूसरे राज्यों में इनके नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुड़े हैं? उनका पता भी लगाया जा रहा