चंडीगढ़ से बड़ी खबर: संपदा विभाग दो भागों में बंटा
- By Vinod --
- Thursday, 30 Jun, 2022
Big news from Chandigarh: Estate department divided into two parts
चंडीगढ़ में पहली बार प्रशासन ने तैनात किये दो एस्टेट अफसर
पीसीएस हरजीत सिंह संधू को असिस्टेंट एस्टेट अफसर 1 का चार्ज जबकि सौरभ अरोड़ा को असिस्टेंट एस्टेट अफसर दो व लैंड एक्वीजीशन अफसर का चार्ज
एचसीएस सुमित सिहाग ने किया प्रशासन में ज्वाइन, कई दूसरे अफसरों के विभाग बदले
चंडीगढ़, 30 जून (साजन शर्मा)। चंडीगढ़ संपदा विभाग अब दो भागों में बंट गया है। अभी तक संपदा विभाग में एक सहायक संपदा अधिकारी होता था, लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन ने पहली बार डीसी दफतर में दो एस्टेट अफसर तैनात किये हैं। पीसीएस हरजीत सिंह संधू को असिस्टेंट एस्टेट अफसर 1 का चार्ज जबकि सौरभ अरोड़ा को असिस्टेंट एस्टेट अफसर दो व लैंड एक्वीजीशन अफसर का चार्ज दिया गया है। सौरभ अरोड़ा के वर्तमान चार्ज बने रहेंगे। पीसीएस तेजदीप सिंह सैनी को एस्टेट अफसर 1 के चार्ज से रिलीव किया गया है।
एचसीएस सुमित सिहाग के 29 जून को चंडीगढ़ प्रशासन में ज्वाइन करने के बाद कुछ अन्य विभागों के अफसरों के दूसरी जगह तबादले किये हैं। दानिक्स कैडर के अखिल कुमार को पर्सोनल विभाग का एडीशनल सेक्रेट्री बनाया गया है। जो चार्ज फिलहाल उनके पास हैं वह बने रहेंगे। एचसीएस सुमित सिहाग को डायरेक्टर इंडस्ट्री, जनरल मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर, ज्वाइंट सेक्रेट्री इंडस्ट्रीज व सिटको के चीफ जनरल मैनेजर का चार्ज दिया गया है। इस चार्ज से पीसीएस राकेश कुमार पोपली व दानिक्स कैडर के अखिल कुमार को रिलीव किया गया है। इनके पास जीएम, सिटको का चार्ज था। आईएएस विनोद कांवले को होम डिपार्टमेंट की देखरेख का जिममा दिया गया है। स्पेशल सेक्रेट्री जेल का काम भी वह देखेंगे। पीसीएसस सौरभ अरोड़़ा को यहां से रिलीव किया गया है। एडवाइजर धर्मपाल की ओर से यह आदेश जारी किये गए।