UP Board Exam में बड़ी लापरवाही, 300 बच्चों की कॉपियां रास्ते से ही गायब! इनके खिलाफ दर्ज हो सकती है FIR

UP Board Exam में बड़ी लापरवाही, 300 बच्चों की कॉपियां रास्ते से ही गायब! इनके खिलाफ दर्ज हो सकती है FIR

Big negligence in UP Board Exam

Big negligence in UP Board Exam

कुशीनगर : Big negligence in UP Board Exam: जिले में हाईस्कूल परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. शुक्रवार को जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केंद्र की अंग्रेजी विषय की लगभग 300 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गईं, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस टीम को खोजबीन में लगाया गया, लेकिन उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिलीं. अब इस सेंटर पर दोबारा परीक्षा कराए जाने की तैयारी है.

खोजने के बाद भी नहीं मिलीं उत्तर पुस्तिकाएं : केंद्र व्यवस्थापक कपिल देव प्रसाद ने बताया कि वह परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल लेकर संकलन केंद्र बुद्ध इंटर कॉलेज की ओर निकले थे. रास्ते में कहीं बंडल गिर गया. काफी खोजने के बाद भी उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिलीं. संकलन केंद्र प्रभारी उमेश उपाध्याय ने इस घटना की सूचना डीआईओएस श्रवण कुमार को दी. जिलाधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसडीएम कसया और पुलिस टीम को उत्तर पुस्तिकाओं की खोज में लगाया गया है. केंद्र व्यवस्थापक ने कसया थाने में घटना की मौखिक सूचना दी. प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने पुलिस टीम को खोजबीन में लगाया, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का कोई सुराग नहीं मिला.

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रभावित विद्यार्थियों की परीक्षा रविवार को दोबारा कराई जाएगी. इस केंद्र पर लगभग 250 से 300 छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी थी. इस संबंध में कसया के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी ने बताया कि कॉपियां गायब होने की जानकारी है. बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियां सरकारी संपत्ति होती हैं, इनका गायब होना सरकारी कार्य में लापरवाही का मामला है. इस संबंध में डीआईओएस की ओर से तहरीर मिलती है तो केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कुशीनगर डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियां गायब होने की जानकारी मिली है. जमा करने ले जाते समय रास्ते में कहीं गिर जाने की बात केंद्र व्यवस्थापक ने बताई है, यह लापरवाही है. एसडीएम कसया को भी कॉपियों का पता करने को लगाया गया है. इस संबंध में विभागीय और पुलिस दोनों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कॉपियां नहीं मिलीं तो केस दर्ज कराया जाएगा. संबंधित के खिलाफ सरकारी कार्य में लापरवाही की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.