Punjab : पंजाब पुलिस का बड़ा कारनामा : नशों के विरुद्ध निर्णायक जंग के छह महीनों में 9917 में से 1447 बड़े तस्कर गिरफ्तार, 565.94 किलो हेरोइन बरामद
- By Krishna --
- Monday, 09 Jan, 2023
Big feat of Punjab Police against drugs
Big feat of Punjab Police against drugs: चंडीगढ़। मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान (Chief Minister Punjab Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई निर्णायक जंग की एक छिमाही (आधा साल) पूरी होने पर पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक 9917 नशा-तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 1447 बड़े तस्कर शामिल हैं। पुलिस ने कुल 7533 एफ.आई.आर. दर्ज कीं, जिनमें से 852 व्यापारिक स्तर की हैं। सोमवार को यहाँ अपनी साप्ताहिक प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Inspector General of Police) (आई.जी.पी.) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर में नशा प्रभावित इलाकों में नाकाबंदी और तलाशी मुहिम चलाकर और राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाकर 418.44 किलो हेरोइन बरामद की गई है। इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिससे केवल छह महीनों में हेरोइन की कुल प्रभावी रिकवरी 565.94 किलो हो गई है।
आरोपियों से 7.72 करोड़ की ड्रग मनी भी पकड़ी / 7.72 crore drug money was also seized from the accused.
हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा, आई.जी.पी. (IGP) ने बताया कि पुलिस ने राज्य भर में से 407 किलो अफ़ीम (407 kg opium), 407 किलो गाँजा (407 kg ganja), 233 क्विंटल भुक्की (233 quintal husk) और 33.88 लाख नशे की गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ भी बरामद की हैं। पुलिस ने इन छह महीनों में गिरफ्तार किए गए नशा-तस्करों के कब्ज़े में से 7.72 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। साप्ताहिक अपडेट देते हुए आईजीपी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने 247 एफआईआर, जिनमें 19 व्यापारिक मामले शामिल हैं, दर्ज करके 311 नशा-तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और 11.76 किलो हेरोइन, 9.87 किलो अफ़ीम, 6.37 क्विंटल भुक्की, और फार्मा ओपीऑयड्ज़ की 32,118 नशे की गोलियाँ/ कैप्सूल/ टीके / शीशियों के अलावा 2.88 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की।
13 भगौड़े भी किये गये गिरफ्तार / 13 fugitives were also arrested
उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को पी.ओज/भगौड़ों को गिरफ्तार करने की विशेष मुहिम की शुरूआत की गई थी, पिछले एक हफ्ते के दौरान 13 अन्य भगौड़े एनडीपीएस (NDPS) मामलों में गिरफ्तार किए जाने से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 608 तक पहुँच गई है। जिक्रयोग्य है कि डीजीपी, पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज/एसएसपीज को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले में ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से सम्बन्धित सभी अगली- पिछली कडिय़ों की बारीकी से जांच करें, चाहे उनके पास से मामूली मात्रा में बरामदगी हुई हो।
मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के बाद चलाई गई मुहिम / The campaign was launched following the guidelines of the Chief Minister
जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान (Chief Minister Punjab Bhagwant Mann) द्वारा पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा सरहदी राज्य में से नशों की लानत पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा-विरोधी मुहिम चलाई गई है। डीजीपी ने सभी सीपीज/एसएसपीज को सख़्ती से हुक्म दिए गए हैं, कि वह उन सभी हॉट-स्पॉट्स को चिन्हित करें जहाँ नशे का रुझान है और उनके अधिकार क्षेत्रों में आने वाले सभी नशा-तस्करों की भी पहचान कर नकेल कसी जाये। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा-तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाए, जिससे उनके नाजायज पैसे को बरामद किया जा सके।
ये भी पढ़ें ...
पंजाब में भयानक घटना; कमरे में कई लोगों की मौत, अंगीठी जलाकर सो रहे थे, उठे ही नहीं
ये भी पढ़ें ...
CM भगवंत मान ने पंजाब के जिलों में चेयरमैन नियुक्त किए; जिलेवार जारी की लिस्ट, देखेंगे यह कामकाज