सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में बड़ा धमाका
Boiler Blast In Factory In Sonipat
देर रात हुआ फैक्ट्री में दिल दहला देने वाला हादसा
कुंडली की दहिया कॉलोनी में फैक्ट्री में हुआ हादसा
फैक्ट्री का बायलर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा
श्री गणेश नाम की फैक्टरी में बनता है कत्था
फैक्ट्री में धमाके के चलते साथ में बने कई मकान क्षतिग्रस्त
एक मकान के मलबे में दबे होने की आशंका मानी जा रही है..
लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की मौत हुई है
एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में करवाया है भर्ती,चल रहा है ईलाज
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर लगाए कोई भी मदद ना करने के आरोप
दमकल विभाग के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे
संबंधित थाना पुलिस मामले में कर रही जांच
Boiler Blast In Factory In Sonipat: सोनीपत के कुंडली क्षेत्र स्थित एक कत्था बनाने वाली फैक्टरी में भयंकर ब्लास्ट हो गया.. धमाका इतनी जोरदार था कि पड़ोस की बिल्डिंग में भी दरारें आ गई.. फायर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया फैक्ट्री का ऊपर का हिस्सा गिर के नीचे हो गया..उसके नीचे दबने से कई कर्मचारी घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर डेड बॉडी निकली गई .. कई लोगों के मौत के होने की संभावना मानी जा रही है..हालांकि अभी एक शख्स की ही पुष्टि हुई है..लेकिन एक दर्जन से ज्यादा लोग नरेला के राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाए गए हैं.. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा है.. लोगों का आरोप है कि रात को समय पर ना एंबुलेंस मिली है.. और मलबे में नीचे काफी लोग दबे होने की संभावना है.. पुलिस से पूरे मामले में इन्वेस्टिगेशन कर रही है.. पुलिस की जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि कितने लोग मलबे में दबे हैं..
सोनीपत में बॉयलर फटने का मामला पहले नहीं है.. एक सप्ताह पहले सोनीपत के गांव जहरी में शराब की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक कर्मी की मौत हो गई थी और वही अब देर रात कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहिया कॉलोनी में स्थित कत्था बनाने वाली फैक्ट्री में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बम जैसा धमाका देखने को मिला..फैक्ट्री में धमाके के चलते साथ में बने कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं..
वहीं कई लोगों के एक मकान के मलबे में दबे होने की आशंका मानी जा रही है.. लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की मौत हुई है.. मौके पर एक शव को बाहर जरुर निकाला गया है.. मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मियों से बात की तो उन्होने बताया कि बॉयलर फटने की वजह से आग लगने की सूचना मिली थी ..एक दर्जन से भी अधिक फैक्ट्री में कार्यकर कर्मचारी घायल हो गए..मौके पर एक डेड बॉडी को निकाल लिया गया है प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है..