पंचकूला की सड़कों पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखिये बिग एक्सलूसिव
पंचकूला की सड़कों पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखिये बिग एक्सलूसिव
पंचकूला के सेक्टर 20 में एक टली युवती ने किया खूब हंगामा
होली के दिन पर एक युवती ने किया सड़क पर हंगामा
शाम के करीब 5:00 बजे सेक्टर 20 के ठेके के बाहर एक युवती ने शराब के नशे में खूब किया हंगामा और सड़क पर रोड पर लंबी लेट गई और किया ट्रैफिक जाम।
शराब के ठेके पर अपने युवकों दोस्तों के साथ ये युवती शराब पीने आई थी और शराब पीकर इनका आपस में हो गया था झगड़ा जिस वजह से युवती ने वहां पर सड़क पर किया खूब हंगामा यहां तक कि वहां से ट्रैफिक से गुजर रहे लोगों के ऊपर भी उठाया हाथ।
जब वहां से गुजर रहे कुछ लोगों के ऊपर हाथ उठाना शुरू किया तो वहां पर मौजूद राहगीरों ने भी युवती को खूब पीटना शुरू कर दिया और मौके पर पंचकूला के सेक्टर 20 की महिला पुलिसकर्मी वहां पहुंच गई और उस टली युवती को अपने साथ सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन ले गई।
यूवती के साथ एक और युवक को राहगीरों ने पकड़ा और उसकी भी वहां जमकर धुनाई की उसके बाद वहां पर जब महिलाओं ने उस शराबी युवती को पीटना शुरू किया तो युवती हाथ जोड़ते नजर आई और माफी मांगती नजर आई।
मौके पर पहुंची सब इस्पेक्टर रीटा वालिया ने बताया कि जो यह युवती पंचकूला के सेक्टर 21 के गांव महेशपुर की रहने वाली है और इसके साथ करीब चार से पांच युवक भी थे जो झगड़ा बढ़ते मौके से फरार हो गए थे।