फिल्म स्टार सुशांत की हत्या में बड़ा खुलासा, रिया ने ही दी थी सुशांत को ड्रग्स
Big disclosure in the murder of film star Sushant, Riya had given drugs to Sushant
मुंंबई। फिल्म स्टार सुशांत की हत्या नारकोटैक्स ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ा खुलसा करते हुए कहा है कि सुशांत को उसकी प्रेमिका रिया ने ही ड्रग्स दी थी। यह खुलासा नारकोटैक्स द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में किया है। चार्जशीट में रिया के भाई शोविक समेत 35 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस केस की स्पेशल कोर्ट में 27 जुलाई को सुनवाई होनी है। अगर रिया दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 10 साल की जेल की सजा सुनाई जा सकती है।
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी उनके मुंबई स्थित घर में मिली थीं। सुशांत की फैमिली ने रिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। रिया और सुशांत रिलेशन में थे और लिव इन में रहते थे। सुशांत की मौत से एक हफ्ते पहले ही रिया उनका घर छोड़कर चली गई थीं। आरोपों के बाद रिया चक्रवर्ती, उनके भाई समेत कई लोग जांच के दायरे में आए। इस मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की थी।
हाईप्रोफाइल लोगों और बॉलीवुड के लिए ड्रग्स फाइनेंसिंग की
एनसीबी ने कहा कि सभी आरोपियों ने मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच एक साजिश रची, जिसमें वह हाई सोसाइटी और बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल कर सकें और उसे बेच सकें। आरोपियों ने मुंबई रीजन में ड्रग्स तस्करी को फाइनेंस किया और गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया। उनके पास न तो कोई वैलिड परमिट था और न ही किसी प्रकार का कोई लाइसेंस।
पेडलर्स के कॉन्टैक्ट में था रिया का भाई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी चार्जशीट में बताया कि सुशांत सिंह ड्रग्स केस में आरोपी नंबर 10 रिया चक्रवर्ती ने गांजे की कई डिलीवरी आरोपी नंबर 6 सैमुअल मिरांडा, आरोपी नंबर 7 शौविक चक्रवर्ती और आरोपी नंबर 8 दीपेश सावंत और अन्य से रिसीव की थीं। इसे उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दिया। इसकी पेमेंट रिया ने शौविक और सुशांत के बदले में मार्च 2020 और सितंबर 2020 के बीच की थी। इसके साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि रिया का भाई शोविक ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था और उनसे कई बार गांजा और चरस लिया था। सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी ड्रग्स एंगल से जांच शुरू की थी और रिया चक्रवर्ती सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। बतां दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।