गणेश बाग में संपन्न हुई नव दीक्षिता साध्वी अदितिजी म.सा. की बड़ी दीक्षा

गणेश बाग में संपन्न हुई नव दीक्षिता साध्वी अदितिजी म.सा. की बड़ी दीक्षा

Big Initiation

Big Initiation

–बेंगलूरु के विभिन्न श्रीसंघों के अनेक पदाधिकारियों, सदस्यों की रही उपस्थिति

बेंगलूरु। Big Initiation: श्रमण संघीय प्रवर्तनी साध्वीश्री डॉ चंदनाजी(Pravartani Sadhvishri Dr Chandnaji) म.सा. आदि ठाणा–7 के सान्निध्य में नव दीक्षिता साध्वीश्री अदितीजी म.सा. की बड़ी दीक्षा, पंच महाव्रत रोपण कार्यक्रम रविवार को यहां श्रीगणेश बाग में आध्यात्मिक हर्षोल्लास(spiritual exhilaration) से संपन्न हुआ। महानगर में श्री श्वेतांबर स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष पी.सुदर्शन मांडोत ने बताया कि यहां के विभिन्न श्रीसंघों के अनेक पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में श्रावक–श्राविकाओं की मौजूदगी में विशिष्ट गणमान्यजनों को सम्मानित भी किया गय। सभी का स्वागत अध्यक्ष लालचंद मांडोत ने किया। साध्वीवृंद के द्वारा गीतिकाओं की प्रस्तुतियों एवं प्रवचन पश्चात संपन्न हुए कार्यक्रम में गणेशबाग श्रीसंघ की ओर से गौतम प्रसादी का आयोजन भी रखा गया। उन्होंने बताया कि साध्वीवृंद का गणेश बाग से विदाई होगी।  सभी का आभार गणेश बाग श्रीसंघ के मंत्री संपत राज मांडोत ने जताया। इस मौके पर गणेश बाग श्रीसंघ के अनेक ट्रस्टी व सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।

यह पढ़ें: