पंजाब सरकार का बड़ा निर्णय ,अब इसके प्रयोग पर पाबंदी लगाने का ऐलान
पंजाब सरकार का बड़ा निर्णय ,अब इसके प्रयोग पर पाबंदी लगाने का ऐलान
‘शहीद भगत सिंह पंजाब राज्य पर्यावरण पुरुस्कार’ मौजूदा साल से शुरू होगा
अत्याधुनिक 55 एस.टी.पीज़ जल्द ही स्थापित किये जाएंगे
चंडीगढ़, 5 जूनः
राज्य को हरा-भरा और सेहतमंद बनाने के लिए कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए पंजाब सरकार ने आज आगामी जुलाई महीने से एक बार प्रयोग में आने वाले प्लासिटक (सिंगल यूज प्लास्टिक) पर पाबंदी लाने का ऐलान किया है।
विश्व पर्यावरण दिवस-2022 को मनाने के लिए वर्चुअल तौर पर हुए राज्य स्तरीय समागम के दौरान विज्ञान, प्रौद्यौगिकी और पर्यावरण के सचिव राहुल तिवाड़ी ने राज्य में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार के फ़ैसले का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब को हरा-भरा और सेहतमंद बनाने के लिए जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगाई जायेगी। राहुल तिवाड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार महान गुरू साहिबान के दिखाऐ मार्ग पर चलते हुये पंजाब को साफ़-सुथरा, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पूर्ण तौर पर वचनबद्ध है।
राज्य भर में 55 एस.टी.पीज़ स्थापित करने का ऐलान करते हुये सचिव ने बताया कि यह अत्याधुनिक प्लांट जल प्रदूषण के स्तर को कुछ हद तक घटाने के साथ-साथ संशोधित पानी की खेती और अन्य सहायक धंदों के लिए प्रयोग करेंगे। जैविक ईंधन आधारित औद्योगिक इकाईयों को कुदरती गैस आधारित इकाईयों में तबदील करने के लिए राज्य सरकार की पहलकदमियों के बारे बोलते हुये उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक इकाईयों में अत्याधुनिक मीटर लगा कर औद्योगिक इकाईयों की ऑनलाइन निगरानी शुरू की है और साथ ही इसकी जांच करने के लिए ऑनलाइन निगरानी स्टेशन भी शुरू किये हैं जिससे पानी और हवा के प्रदूषण का स्तर घटाया जा सके। राहुल तिवाड़ी ने बताया कि इस साल 1.20 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है और कार्बन उत्सर्जन को घटाने के लिए ‘क्लाइमेट एक्शन प्लान 2.0’ तैयार है।
एक अन्य पहलकदमी में सचिव ने पर्यावरण के संरक्षण और राज्य के बहुमूल्य कुदरती साधनों के संरक्षण में शानदार योगदान के लिए मौजूदा वर्ष से ‘शहीद भगत सिंह पंजाब राज्य पर्यावरण पुरुस्कार’ देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह पुरुस्कार कुदरती संसाधनों की संभाल के लिए व्यक्तियों /संस्थाओं की तरफ से की गई बेमिसाल मेहनत का सम्मान होगा। राहुल तिवाड़ी ने कहा कि यह अवार्ड धरती के महान सुपुत्र और महान शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा, जिन्होंने देश को विदेशी साम्राज्यवाद के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।
इस मौके पर सचिव ने 50 एम.एल.डी. के सामर्थ्य वाला एफ्लुऐंट ट्रीटमेंट प्लांट (सी.ई.टी.पी.), लुधियाना और कपूरथला में पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में स्थापित तंदरुस्त पंजाब मिशन की मुख्य विशेषताएं दिखाने के लिए गैलरी को राज्य के लोगों को समर्पित किया। उन्होंने पंजाब जीव-विभिन्नता बोर्ड और पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्यौगिकी कौंसिल की तरफ से सांझे तौर पर प्रकाशित कॉफी टेबल बुक ‘थ्रैटनड फलोरा एंड फौना ऑफ पंजाब’ भी जारी की। मिशन तंदुरुस्त पंजाब की सोसायटी की तरफ से तैयार वित्तीय साल 2022-23 के लिए मिशन तंदुरुस्त पंजाब कार्य योजना और विद्यार्थी गतिविधि के बारे पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टैकनोलोजी द्वारा जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी तैयार की पुस्तक के अलावा पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से पर्यावरण एक्ट, अधिनियमों और नियमों के बारे तैयारी की संक्षिप्त सूचना को भी जारी किया गया है।
इस मौके पर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन प्रोफ़ैसर डॉ. आदर्श पाल विग्ग और मैंबर सचिव इंजीनियर करुनेश गर्ग, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के डायरैक्टर डॉ. मनीष कुमार, पुष्पा गुजराल साइंस यूनिवर्सिटी, कपूरथला के डायरैक्टर जनरल डॉ. नीलिमा जीरथ, पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्यौगिकी कौंसिल के प्रशासनिक डायरैक्टर डॉ. जे.के. अरोड़ा और मिशन तंदरूस्त पंजाब के नोडल अधिकारी गुरहरमिन्दर सिंह और अन्य उपस्थित थे।