Big decision of Chandigarh administration, allotment of these houses will be canceled

चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा फैसला, इन मकानों की होगी अलाटमेंट रद्द

Chandigarh-Administration

Big decision of Chandigarh administration, allotment of these houses will be canceled

चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रशासन ने एक अहम फैसला लेते हुए कहा है कि प्रशासन उन मकानों की अलाटमेंट रद्द करने जा रहा है जिन मकानों के मालिकों ने वी-2 व वी-3 की सडक़ों पर अपने मकानों के गेट खोले हुए हैं। प्रशासन द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहर के लगभग सभी सेक्टरों में साइकिल ट्रैक बिछा दिए गए हैं, और वी-2/वी-3 सडक़ों पर गेट खुलने के कारण लोगों के आने-जाने में रूकावट आ रही है।

एस्टेट कार्यालय ने पहले ही ऐसे सभी घरों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है जिन्होंने वी-1 और वी 3 सडक़ों की ओर अपने दरवाजे खोल दिए हैं। उपायुक्त-सह-संपदा अधिकारी का विचार है कि वी-2 और वी -3 सडक़ों पर ऐसे गेट खोलने से सार्वजनिक मार्ग में कोई बाधा उत्पन्न होती है, इसे भवन उप-नियमों का घोर उल्लंघन कहा जा सकता है।

उपायुक्त ने आगे बताया कि ऐसे मकानों के मालिक जिन्होंने वी-2 और वी-3 सडक़ों पर अवैध गेट खोले हैं, एक महीने के भीतर इन सभी गेटों को बंद कर देंगे। 

पदा कार्यालय, चंडीगढ़ उन मकानों के मालिकों को बहाली/रद्द करने की नोटिस जारी करने की प्रक्रिया में है, जिन्होंने वी-2, वी-3 सडक़ों पर गेट खोले हैं।