Big Breaking: Cheated on selling flat, well-known builder arrested in Kharar
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

बिग ब्रेकिंग: फ्लैट बेचने पर की ठगी, खरड़ में नामी बिल्डर गिरफ्तार

Big Breaking: Cheated on selling flat, well-known builder arrested in Kharar

Big Breaking: Cheated on selling flat, well-known builder arrested in Kharar

खरड़। खरड़ सदर थाने की पुलिस ने अमन बिल्डर्ज एंड डेवलपर खरड़ के मालिक फ्लैट पर बेचने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार खरड़ अदालत में पेश किया । अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। गुरप्रीत सिंह निवासी फेज-सात मोहाली ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके दोस्त ने उसे खरड़ में एक फ्लैट लेकर पैसे इन्वेस्ट करने के लिये कहा था। इसके बाद फ्लैट लेने के लिये कंपनी की मैनेजर व मालिक हरप्रीत सिंह को उनके दफ्तर दशमेश नगर खरड़ में मिले ।

हरप्रीत सिंह ने उसे फ्लैट नंबर 1719 फर्स्ट फलोर इंपीरियल रेजिडेंसी सन्नीं एनक्लेव, सैक्टर 124 दिखाया जो कि अभी बन रहा था। उक्त फ्लैट पसंद आने पर उसका सौदा 15 लाख रूपये में तय हो गया और बयाने के तौर पर उसने दो लाख रूपये का चैक दे दिया। लिखे बयाने के अनुसार उक्त फ्लैट की रजिस्ट्री दिसंबर 2019 में करवानी थी परंतु तय समय में फ्लैट की रजिस्ट्री नही करवाई गई और पांच छह महीने और रूकने के लिए कहा गया। इसके बाद उसने फ्लैट सबंधी अपना कब्जा भी अप्रूव करवा लिया था। लेकिन जब कंपनी के मालिक को फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहते तो वह टाल मटोल करता रहता।

उसने न तो दो लाख रूपये वापिस किए और नही फ्लैट की रजिस्ट्री करवाई। सदर पुलिस खरड़ ने इस मामले में पूरी जांच करके कंपनी के मालिक हरप्रीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज गिरफ्तार लिया। वहीं, पता चला है कि बिल्डर के खिलाफ कई और लोगों ने भी पुलिस से अप्रोच की है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस कई एंगलों पर जांच कर रही है।