प्रशासन द्वारा सरकार की जमीन खाली कराने की योजना को बड़ा झटका
प्रशासन द्वारा सरकार की जमीन खाली कराने की योजना को बड़ा झटका
के कई गांवों के लोग हुए इकठ्ठा-प्रशासन ने बदला अपना फैसला ।
मोहाली।(संजीव )नयागांव-मुल्लांपुर
आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा सरकारी जमीनों से कब्जे छुड़ाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में वीरवार को छोटी बड़ी नंगल में सरकारी जमीन से प्रशासन द्वारा कब्ज़ा छुड़ाया जाना था। लेकिन प्रशासन के आने से पहले ही कंडी इलाके के 15 से 20 गांव के लोग सरकार के खिलाफ इकट्ठा हो गए। जिस कारण प्रशासन को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मान सरकार के द्वारा सरकारी जमीनों से कब्ज़ा छुड़ाने की मुहिम चलाई जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद 31 मई तक लोगों से सरकारी जमीन छोड़ने की अपील कर चुके हैं। इस योजना को अब 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वीरवार को प्रशासन की तरफ से दोपहर 2:00 बजे गांव छोटी-बड़ी नग्गल में सरकारी जमीन से कब्जा छुड़ाना था। लेकिन प्रशासन के आने से पहले ही इलाके के कई गांवो के लोग छोटी बड़ी नग्गल में एकत्रित हो गए। प्रशासन की तरफ से पहले ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की हुई थी। प्रशासन को ग्रामीणों के एकत्रित होने की सूचना मिलने के बाद पहले दोपहर 2:00 बजे के बजाय कार्यवाही का समय स्थगित कर शाम 4:30 बजे का कर दिया। लेकिन ग्रामीण मौके पर लगातार डटे रहे। जिस कारण प्रशासन को यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा । वही प्रशासन के उच्च अधिकारियों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर से कब्जा हटाया जाना था, उस जमीन पर पिछली सरकार के एक मुख्यमंत्री से लेकर कई अन्य बड़े लोगों का कब्जा है। जिस कारण प्रशासन ने कागजी कार्रवाई को दोबारा से जांचने के लिए इस कार्यक्रम को रद्द किया है। पंचायती मंत्री द्वारा प्रशासन के आला अधिकारियों को रिकॉर्ड के साथ अपने ऑफिस बुलाया हुआ है ।