आरसीबी को लगा बड़ा झटका, रीस टॉपली आईपीएल से हुए बाहर
Reece Topley ruled out of IPL 2023
नई दिल्ली। Reece Topley ruled out of IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2023 में मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली कंधे में चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। आरसीबी के लिए खिताब जीतने की राह मुश्किल हो गई हैं क्योंकि टॉपली मौजूदा आईपीएल से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
रीस टॉपली से पहले विल जैक्स और रजत पाटीदार टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आरसीबी के हेड कोच संजय बांगड़ ने गुरुवार को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान पुष्टि की है कि रीस टॉपली स्वदेश लौट गए हैं क्योंकि वो आगे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। आरसीबी ने टॉपली को 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। टॉपली की बेस प्राइस 75 लाख रुपये थी और उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी।
चोट से परेशान रहे टॉपली (Topley troubled by injury)
संजय बांगड़ ने कहा, 'रीस को दुर्भाग्यवश स्वदेश लौटना पड़ा क्योंकि वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हमने उन्हें साथ रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन उपचार और विशेषज्ञों ने सलाह दी कि वो कुछ समय तक एक्शन से दूर रहेंगे। जल्द ही रीस टॉपली के विकल्प की घोषणा की जाएगी।'
रीस टॉपली का करियर चोटों से परेशान रहा। हाल ही में वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे क्योंकि अभ्यास मैच के पहले उनकी एड़ी में चोट लग गई थी। वो इसके अलावा कई सीरीज से चोट के कारण बाहर रहे।
दो धाकड़ खिलाड़ी आरसीबी से जुड़ेंगे (Two strong players will join RCB)
संजय बांगड़ ने साथ ही पुष्टि की है कि वनिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड क्रमश: 10 और 14 अप्रैल तक आरसीबी स्क्वाड से जुड़ेंगे। आरसीबी को अपना अगला मुकाबला 10 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेलना है। बांगड़ ने उम्मीद जताई कि इस मुकाबले में टीम को हसरंगा की सेवाएं मिलेंगी।
आरसीबी के हेड कोच ने कहा, 'हसरंगा 10 अप्रैल को हमारे साथ जुड़ेंगे। उनके आने के समय पर निर्भर करेगा कि वो मैच में उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं। मगर इस बीच कर्ण शर्मा ने अपने मौके का फायदा उठाया और चयन के लिए हमारे सामने सिरदर्दी बढ़ाई है।' हेजलवुड अपनी चोट से उबर चुके हैं और 17 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं
यह पढ़ें:
वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल केन विलियमसन बाहर!
गुजरात टाइटंस का विजयी रथ जारी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुदर्शन रहे जीत के हीरो
सिर्फ एक और नो बॉल फेंकी तो कह दूंगा अलविदा, धोनी ने सीएसके के गेंदबाजों को दिया अल्टीमेटम