पंजाब के एडवोकेट जनरल का बड़ा ऐलान, सिर्फ एक रुपया सैलरी पर करूंगा काम: अनमोल रत्न सिद्धू
पंजाब के एडवोकेट जनरल का बड़ा ऐलान, सिर्फ एक रुपया सैलरी पर करूंगा काम: अनमोल रत्न सिद्धू
कहा-बाकी पैसा अमृतसर में नशा पीडि़तों के परिवारों को देंगे
अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़। पंजाब के सीनियर एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू ने राज्य के नए एडवोकेट जनरल (एजी) का पद संभाल लिया है। शनिवार को सीएम भगवंत मान और गवर्नर की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया। एजी का चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कहा कि वह सिर्फ 1 रुपया सैलरी लेंगे। बाकी पैसा अमृतसर ईस्ट के मकबूलपुरा में नशा पीडि़तों को दान देंगे। यह इलाका नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया को हराने वाली आप विधायक जीवनजोत कौर के क्षेत्र में आता है।
पहले भी चर्चा में रहा नाम: इससे पहले भी एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू का नाम चर्चा में रह चुका है। उस वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाया गया था। इसके बाद तत्कालीन एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने इस्तीफा दे दिया। फिर चरणजीत चन्नी को सीएम बनाया गया। उस वक्त चर्चा हुई कि वह पंजाब के नए एडवोकेट जनरल होंगे। हालांकि कांग्रेस की आपसी कलह के कारण उनकी नियुक्ति सिरे नहीं चढ़ सकी थी।
पंजाब की चन्नी सरकार ने प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू की जिद पर एडवोकेट डीएस पटवालिया को एडवोकेट जनरल लगाया था। अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस में उनकी अहम भूमिका मानी जा रही है। हालांकि हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हार गई। इसके बाद आम आदमी पार्टी को सत्ता मिली तो एडवोकेट पटवालिया ने इस्तीफा दे दिया।