माफिया अतीक के वकील खान सौलत हनीफ पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बनाया हिस्ट्रीशीटर
Mafia Atiq's lawyer Khan Saulat Hanif
प्रयागराज। Mafia Atiq's lawyer Khan Saulat Hanif: माफिया अतीक के राजदार रहे वकील खान सौलत हनीफ और कुख्यात लुटेरे अरविंद भारतीया की हिस्ट्रीशीट खुल गई है। धूमनगंज पुलिस ने दोनों की बी-कटेगरी की हिस्ट्रीशीट खोली है, जिससे उनकी आजीवन निगरानी होगी। इस कार्रवाई से खान सौलत पर कानूनी शिकंजा और कस गया है। उसके सलाखों के बाहर आने पर भी पुलिस गतिविधि पर नजर रखते हुए दरवाजा खटखटाएगी।
धूमगनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर मुहल्ला निवासी वकील खान सौलत हनीफ माफिया अतीक और उसके गिरोह से जुड़े लोगों के मुकदमों की पैरवी करता था। वह कई घटनाओं में माफिया के साथ भी रहा। उसके खिलाफ कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का अपहरण के मुकदमे में खान सौलत को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस वक्त वह सेंट्रल जेल नैनी में निरुद्ध है।
खान सौलत को हो चुकी है आजीवन कारावास की सजा
पुलिस का कहना है कि खान सौलत के खिलाफ दर्ज चार में तीन मुकदमों का ट्रायल चल रहा है, जबकि अपहरणकांड में उसे सश्रम आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। खान सौलत को उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपित बनाया गया है। उस पर शूटरों को उमेश पाल की तस्वीर मुहैया कराने और मुखबिरी करने का आराेप है। वहीं, धूमनगंज थाना क्षेत्र के ही रम्मन का पुरवा निवासी अरविंद भारतीया पर लूट, छिनैती, मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
धूमनगंज पुलिस ने बताया कि सौलत हनीफ की हिस्ट्रीशीट संख्या बी-62 और अरविंद की बी-61 है। अरविंद भारतीया जेल से बाहर है। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद दोनों की उम्रभर पुलिस निगरानी करेगी।