कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर पर बड़ा एक्शन! CISF ने बेंगलुरु किया ट्रांसफर
Kangana Ranaut Slap Case
Kangana Ranaut Slap Case: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर का बेंगलुरु तबादला किया गया है. थप्पड़ कांड के बाद कौर को सस्पेंड कर दिया गया था. पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था. कौर के निलंबन और एफआईआर के खिलाफ किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया था.
ये घटना 6 जून को हुई थी. कंगना रनौतदिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थीं. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सीआईएफएस की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद कौर ने कहा था कि कंगना ने किसान आंदोलन पर टिप्पणी की थी, जिससे वो आहत थीं.
पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली कुलविंदर ने कहा था, उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है. किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये के लिए महिलाएं किसान आंदोलन में बैठी हैं. क्या ये (कंगना) वहां बैठी थीं. मेरी मां वहां बैठी थी.
कंगना रनौत का बयान
घटना के बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी करके अपनी बात कही थी. उन्होंने कहा था, एयरपोर्ट पर जो घटना हुई, वो सुरक्षा जांच के दौरान हुई. जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी सीआईएसएफ की सुरक्षा कर्मचारी ने मेरे चेहरे पर मारा और गालियां देने लगी. जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वो किसानों के विरोध का समर्थन करती है.
कंगना आगे कहती हैं,मैंने उनसे पूछा कि, उन्होंने ऐसा क्यों किया है? उन्होंने बताया कि, वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सुरक्षित हूं पर मेरी चिंता ये है कि, ये जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे कैसे हैंडल किया जाए?