ऊना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 375 पेटी नकली शराब बरामद, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
- By Arun --
- Tuesday, 30 May, 2023

Big action of Una police: 375 boxes of spurious liquor recovered, search for main accused continues
ऊना:ऊना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब की 375 पेटी बरामद की है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। 27 मई को मोहित राजपूत निवासी ऊना व अश्वनी कुमार निवासी नंगल की बोलेरो गाड़ी से वीआरवी मार्का देसी शराब की 45 पेट्टियां बरामद की गईं। प्रारंभिक जांच में मोहित ने बताया कि उसने शराब गौरव मिन्हास ऊर्फ गोरू से खरीदी है। इस सूचना के आधार पर शराब की बोतलों पर लगे लेबल व होलोग्राम का सत्यापन जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त से करवाया गया जिन्होंने सत्यापित किया कि बोतलों पर लगे लेबल व होलोग्राम जाली हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह पूर्व इन्होंने गौरव मिन्हास से 225 बोतल शराब खरीदी थी और उसे ऊना, मैहतपुर तथा हरोली क्षेत्र में छह स्थानीय लोगों को वितरित किया था। 28 मई को मोहित राजपूत तथा अश्वनी पुलिस दल को औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर के एक गोदाम में ले गए। तलाशी के दौरान पुलिस दल द्वारा वीआरवी मार्का देसी शराब की 375 अतिरिक्त पेट्टियां बरामद की गईं तथा उसी जगह पर होलोग्राम व वीआरवी उद्योग के लेबल लगे टेप जले हुए पाए गए।
गोदाम में चार श्रमिक कार्य करते थे जो कि गायब पाए गए और उनके मोबाइल फोन भी बंद पाए गए। उन्हें उसी दिन सुबह गोदाम के आस पास देखा गया था। गोदाम का रेंट एग्रीमेंट आरोपी अशवनी के नाम पर पाया गया जो कि गौरव मिन्हास की अनुशंसा पर किया गया था। पुलिस टीम ने गौरव मिन्हास के निवास स्थान का भी पता लगाया लेकिन वह घर पर न मिला। गौरव मिन्हास पुलिस थाना सुंदरनगर जिला मंडी में पंजीकृत अभियोग में मुख्य आरोपी है तथा जमानत पर रिहा है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि मामले में जांच जारी है।