उन्नाव शराब कांड में बड़ा एक्शन, थानेदार और आबकारी निरीक्षक समेत पांच सस्पेंड, ठेका सीज
Unnao Poisonous Liquor Death
नवाबगंज (उन्नाव)। Unnao Poisonous Liquor Death: सोहरामऊ में देसी शराब पीने से दो मजदूरों की मौत और तीसरे की हालत बिगड़ने की घटना की जांच में पता चला कि सरकारी देसी शराब ठेके पर मिलावटी शराब बनाकर बेचने का धंधा चल रहा था। ठेके के मैनेजर के इशारे पर सेल्समैन व अन्य दो लोग केमिकल मिलाकर शराब बेचते थे। पुलिस ने सदर क्षेत्र के मोतीनगर में आरोपितों के ठिकाने से केमिकल, शीशी, ढक्कन, कई ब्रांड के रैपर बरामद किए। शराब में मिलावट और हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ठेके के मैनेजर व सेल्समैन समेत चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि लापरवाही बरतने में थाना प्रभारी सोहरामऊ अवधेश कुमार, हल्का प्रभारी दारोगा इंद्र बहादुर, दीवान संजेश यादव, आशीष पांडेय व सिपाही राजीव शुक्ला को निलंबित किया गया है। विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गई है। वहीं, आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक कुमार गौरव को निलंबित करने के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को भी जिले से हटाकर प्रयागराज में मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। मंगलवार रात देसी शराब पीने के बाद गंभीर हालत में पहुंचे सोहरामऊ के बिचपरी गांव निवासी 55 वर्षीय हुलासी, 50 वर्षीय पृथ्वीपाल ने गुरुवार तड़के दम तोड़ दिया था।
धुंधला दिखने व हालत गंभीर होने पर कराया गया था भर्ती
पृथ्वीपाल के भाई जयकरन को धुंधला दिखने व हालत गंभीर होने पर एलएलआर अस्पताल कानपुर में भर्ती कराया गया था। जयकरन ने बताया था कि सोहरामऊ कस्बे के ठेके से शराब खरीदी थी। एसपी ने अजगैन एसओ अवनीश सिंह और स्वाट टीम को जांच में लगाया। रात में ही ठेके के सेल्समैन टिंकल को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
ठेके का मैनेजर केमिकल और रंग की शीशी लाकर देता था
टिंकल ने बताया कि ठेके का मैनेजर राजुकमार केमिकल और रंग की शीशी लाकर देता था। अमेठी जिले के पीपरपुर का निवासी राजकुमार के कहने पर ही वे ठेके के पौवों की शराब कुछ मात्रा में निकालकर खाली पौवों में भरते थे। कुछ पानी और रंग मिलाकर बेचते थे। इस पूरे अवैध धंधे में कृष्णा जायसवाल और फतेहपुर जिले के रवि की भी संलिप्तता बताई।
पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर मोतीनगर स्थित उनके तीसरे मंजिल पर बने आफिस से 15 पौवा, 96 ढक्कन, टेप, एक पेचकस, एक रंग की डिब्बी बरामद की है। चर्चा है कि भारी मात्रा में केमिकल भी बरामद किया, जिसे शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए मिलाया जाता था। हालांकि पुलिस केमिकल मिलने की बात स्वीकार नहीं कर रही है। चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।
यह पढ़ें:
27 साल पुराने मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे को उम्रकैद, गवाही से गुस्सा होकर की थी दारोगा की हत्या
वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या
यूपी कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच पीएम मोदी से मिले CM योगी, करीब डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग