DRI की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 139 दुर्लभ जानवर बरामद; चार आरोपी गिरफ्तार

DRI की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 139 दुर्लभ जानवर बरामद; चार आरोपी गिरफ्तार

Kempegowda International Airport

Kempegowda International Airport

Kempegowda International Airport: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा(Kempegowda International Airport) इन दिनों सुर्खियों में है. महिला यात्री के साथ कथित दुर्व्यवहार के बाद अब यहां भारी मात्रा में विदेशी जानवरों(exotic animals) को पकड़ा गया है. DRI ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की थी. DRI के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया, "22 जनवरी को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक से आई एक महिला सहित 3 यात्रियों को रोका गया."

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया, "कर्नाटक वन विभाग के अधिकारियों की मदद से 18 गैर-देशी जानवरों को बरामद किया. जिनमें 4 बंदर और 14 सांप शामिल हैं." सभी जानवर जिंदा बताए जा रहे हैं. सभी जानवरों को बैग के अंदर छुपाकर लाया गया था.

139 जानवरों की बरामदगी हुई थी / 139 animals were recovered

इससे पहले बेंगलुरु के एक फार्म हाउस से 48 विभिन्न प्रजातियों के 139 जानवरों की भी बरामदगी हुई थी. सभी जानवरों को बेंगलुरु स्थित बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान को सौंप दिया गया था. इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच अभी भी चल रही है.

अगस्त 2022 में भी हुई थी घटना / The incident happened in August 2022 as well

अगस्त 2022 में भी बैंकॉक से चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरे एक यात्री के सामान से एक बंदर और सांप सहित कई जीवित जानवर बरामद किए गए थे. जांच आधिकारी ने बताया था कि यात्री के सामान को जांच करने पर उसके बैग से एक बंदर, 15 किंग स्नेक, पांच अजगर और दो एल्डब्रा कछुए जीवित बरामद किए गए थे. उन्होंने बताया था कि इन सभी जीवित जानवरों को अवैध रूप से आयात किया गया था. सभी जानवर दुर्लभ प्रजाती के थे. 

यह पढ़ें:

उत्तर रेलवे ने स्क्रैप बिक्री में 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया

कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के नए राज्यपाल? पंजाब के पूर्व CM का कद बढ़ा रही BJP ...

भारत ने पाकिस्तान को जारी किया नोटिस, देखें क्या है मामला



Loading...