Big accident on NH-44, see the whole matter

एनएच-44 पर बड़ा हादसा, देखें पूरा मामला

Big accident on NH-44, see the whole matter

Big accident on NH-44, see the whole matter

करनाल। हरियाणा के करनाल में नेशनल हाइवे-44 पर तरावड़ी फ्लाईओवर के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया।

कार में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोग सवार रहे। घायलों को राहगीरों ने इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

सूचना के अनुसार, नेशनल हाईवे पर एक कार करनाल से अंबाला जा रही थी। तरावड़ी के पास अचानक डिवाडर से टकरा गई। हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवे पर चलने वालों ने गाड़ी में फंसे लोगों को उतारा। साथ ही इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।

गाड़ी में दो महिलाएं, एक बच्चा और दो पुरुष सवार थे। सभी घायल हैं और अभी तक सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। उनको कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया। मौके पर ही लोगों ने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना ही अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाने लगे। जब एंबुलेंस आई तो उन गाडिय़ों से उन्हें एंबुलेंस में शिफ्ट कर दिया।

एक्सीडेंट हुई गाड़ी का नंबर एचआर08क्यू2225 है। जो अंबाला आरटीए में वेद प्रकाश पुत्र राधा राम के नाम रजिस्टर्ड है। गाड़ी 2013 मॉडल है। जो करनाल से अंबाला की तरफ से जा रहे थे।

जांच अधिकारी एएसआई ने बताया कि करनाल से पिपली की तरफ जा रहे थे। गाड़ी को नेशनल हाईवे से हटा दिया है। अचानक बैलेंस खराब हो गया। इसमें एक बच्चा भी सवार था। तुरंत अस्पताल भेज दिया। वहां जाकर बयान लिया जाएगा। उसी के आधार पर केस दर्ज की आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी