उत्तराखंड में बड़ा हादसा: नदी के तेज बहाव में बही पंजाब के पर्यटकों की कार, सवार दस लोगों में नौ की मौत
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: नदी के तेज बहाव में बही पंजाब के पर्यटकों की कार, सवार दस लोगों में नौ की
हल्द्वानी। रामनगर के ढेला गांव में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यह नदी के रपटे में आज सुबह पर्यटकों की कार तेज बहाव में बह गई (car of tourists caught in the river in ramnagar)। कार में सवार दस लोग सवार थे, जिनमे से नौ की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार रामनगर की सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। पर्यटक पंजाब के पटियाला निवासी बताए गए हैं। स्थानीय पुलिस व अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताया है और अधिकारियों को बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।
जानकारी के मुताबिक, एक इनोवा कार में सवार दस पर्यटक जो ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में प्रवास कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह 5:45 के आसपास पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार बह गई (car of tourists caught in the river in ramnagar)।
कार मे सवार चार पर्यटकों के शव पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। एक युवती नाजिया उम्र 22 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कार में अभी पांच लोगों के शव हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास चल रहा है। कार को नदी से निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया है। मृतकों में तीन युवक व छह महिलाएं शामिल हैं।