सतपाल ब्रह्मचारी का नामांकन करवाने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौ. उदयभान
Lok Sabha Election 2024
देश और संविधान बचाने की लड़ाई है ये लोकसभा चुनाव- हुड्डा
लोकसभा चुनाव के नतीजे रखेंगे हरियाणा में कांग्रेस सरकार की नींव- हुड्डा
बीजेपी ने पेपर लीक व भर्ती घोटालों से पीड़ित युवाओं को कांग्रेस देगी 32 लाख पक्की नौकरी- चौ. उदयभान
बीजेपी के लाठी, डंडे व गोलियों के शिकार किसानों को कांग्रेस देगी एमएसपी की गारंटी- चौ. उदयभान
सोनीपत से कांग्रेस की बड़ी जीत तय, जनता खुद लड़ रही मेरा चुनाव- सतपाल ब्रह्मचारी
बेरोजगारी, अपराध, नशे और महंगाई को बढ़ावा देने वाली बीजेपी का सफाया करेगी जनता- सतपाल ब्रह्मचारी
सोनीपत, 1 मईः Lok Sabha Election 2024: यह लोकसभा चुनाव देश और संविधान बढ़ाने की लड़ाई है। इस चुनाव के नतीजे हरियाणा में कांग्रेस की अगली सरकार के लिए नींव तैयार करेंगे। क्योंकि 36 बिरादरी ने हरियाणा में बदलाव और कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान आज सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी का नामांकन करवाने पहुंचे थे। इस मौके पर पार्टी के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
यहां हुड्डा ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के पास सबसे बड़ा हथियार उसका घोषणापत्र और कल्याणकारी योजनाएं हैं। इसलिए इन्हें घर-घर व जन-जन तक पहुंचाना प्रत्येक कांग्रेसजन की जिम्मेदारी है। हुड्डा ने बताया कि देश में कांग्रेस सरकार बनने पर 30 लाख नौकरियां, किसानों को एमएसपी की गारंटी, महिलाओं को 1 लाख सालाना, दलित-पिछड़ों को जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी मिलेगी। साथ ही हरियाणा में सरकार बनने पर 2 लाख से ज्यादा मेरिट के आधार पर समयबद्ध तरीके से पक्की नौकरियां दी जाएगी। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम और बुजुर्गों को 6000 पर बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी। गरीबों के लिए 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट आवंटन की योजना फिर से शुरू होगी। महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर और हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
इस मौके पर चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आलोचना करने की राजनीति में विश्वास नहीं रखती। बल्कि वह अपनी नीतियों का एक खाका भी जनता के सामने पेश कर रही है। बीजेपी ने पेपर लीक, भर्ती घोटालों, अग्निवीर और कौशल निगम के जरिए जिन पढ़े-लिखे युवाओं को प्रताड़ित किया, उन युवाओं को कांग्रेस पेपर लीक से मुक्ति और योग्यता अनुसार 32 लाख पक्की नौकरियां देगी। जिन किसानों को बीजेपी ने लाठी, डंडे और गोलियां दी, उन किसानों को कांग्रेस एमएसपी की गारंटी और कर्जमुक्ति देगी। जिन महिलाओं बीजेपी ने बलात्कार, सीना-झपटी, अपराध व असुरक्षा का माहौल दिया, उन महिलाओं को कांग्रेस सुरक्षा, नौकरियों में 50% आरक्षण और हर साल ₹1 लाख राशि देगी।
सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने संबोधन में कहा कि सोनीपत से कांग्रेस बड़ी जीत तय है। क्योंकि जींद और सोनीपत दोनों जिलों में उन्हें 36 बिरादरी से उन्हें भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है। जबरदस्त उत्साह को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये चुनाव जनता खुद लड़ रही है। क्योंकि उनका जीवन हमेशा समाज को समर्पित रहा है। तन-मन-धन और वचन से वो सदैव सोनीपत को समर्पित रहेंगे।
ब्रह्मचारी ने कहा कि 2014 से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के दौरान जो हरियाणा विकास में नंबर वन था, उसे बीजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, नशे और महंगाई में नंबर एक बना दिया है। लेकिन अब जनता में बदलाव की अलख जग चुकी है। जनता इस बार संविधान को खत्म करने की बात करने वाली बीजेपी का पूरी तरह सफाया कर देगी।उनके साथ, पूर्व सांसद,धर्मपाल मलिक,विधायक जगबीर मलिक ,जयवीर बाल्मिकी,सुरेंद्र पवार,इंदुराज नरवाल,सुभाष गांगोली,पूर्व विधायक ,सुखबीर फरमाना,पदम सिंह दहिया,पूर्व विधायक प्रमेंद्र ढुल,पूर्व विधायक सूरजभान काजल,मेयर निखिल मदान,सुरेंद्र शर्मा, प्रेम अत्री,जोगेंद्र दहिया,, सुरेंद्र छिकारा,मनोज रिढ़ाऊ,बलजीत रेढू,बिजेंद्र आंतिल,जसपाल खेवड़ा, राजीव सारोहा, मंजीत गहलवात,अर्जुन दहिया, कुलदीप वत्स,महावीर बंजारा,सुनील कटारिया,राजकुमार कटारिया, संजय खेवड़ा, जयभगवान आंतिल,सितेंदर आंतिल, सुरेश गोयत,महावीर कंप्यूटर,राजबीर कटारिया,रामकेश ,रणदीप खोखर,रणदीप दहिया,राजेश कौशिक,राजेंद्र गौड़, काला लहराडा, शमशेर शर्मा,सुरेश त्यागी,जोगेंद्र दुभेटा ,कमल हसीजा,सौरभ सचदेवा,राकेश सौदा,कृष्ण मलिक,पवन बंसल,राजमल चहल,बंसी कुंडू,मास्टर बिजेंद्र, जंगशेर नूरन खेड़ा,सतपाल धानक,दिनेश हुडा,अनिल गौड़,प्रमोद फौजी,संजीत आंतिल,राजेश कौशिक, रणजीत कौशिक,हवा सिंह ठेकेदार,राजपाल त्यागी,रवि मेहरा,अजीत सैनी,सुमित खंडेलवाल,सिद्धार्थ रोहिला,शमशेर भारद्वाज,मास्टर रणबीर दहिया, पवन बंसल,नरेश गोयल,अमित मित्तल,अनुज जैन,पवन गर्ग,विशाल कुच्छल,सुरेश भारद्वाज,सुनील दहिया, जितेंद्र जांगड़ा,प्रमेंद्र जोली,जगदीश भावड़,राहुल आंतिल,गुलाब जोगी,सुरेश जोगी,सतीश चेयरमैन,हरेंद्र सैनी,संजय खत्री,संजय बड़वासनी,रणबीर महाशय,सुरेश रोहट,जोगेंद्र चेयरमैन,भले राम जांगड़ा,रामकरण जांगड़ा,महेंद्र जांगड़ा,राजबीर कश्यप,सुरेंद्र हेली,संजय पूर्व पार्षद,जितेंद्र वर्मा,भारत भूषण,प्रिंस सरोहा,रवि दहिया,इंदर खोखर,सुरेंद्र नैयर,बिजेंद्र मलिक,राजेश दहिया,विक्की पहलवान,दयानंद बाल्मिकी,सुभाष सारासर,अनिल मलिक पार्षद,रवि इंदौरा,मंशा राम बाल्मिकी,सतबीर बाल्मिकी, नवीन पार्षद,पुनीत राणा,अनिल मुरथल,शमशेर दहिया प्रधान,सुमेर प्रधान,अमित सैनी,संतोष गुलिया,नीलम बाल्यान,सीमा शर्मा,कमला मलिक,रमेश आंतिल, रेखा राना,प्रोमिला मलिक,संतोष दीधवाल,रीना,प्रेमवती भनवाला,निर्मला पांचाल,कलावती पांचाल,राजेश दहिया, अंजु बाला खटक,नीतू दहिया,सीमा खासा,संतोष कादियान, बिमला,कृष्ण प्रजापत,देवेंद्र कादियान,सतबीर निर्माण,शीला आंतिल,रजनी किराड़,अनमोल राणा, रणबीर दहिया,,,बंसी बाल्मिकी,मेवा सिंह,प्रेम रेलेन, गौरव भारद्वाज, गौरव सैनी,अमित सैनी,रवि आंतिल, सरदार इंदरजीत,रवि कपूर,संजय खत्री,कुलदीप खटक,सभी मौजूदा पार्षद गण,पूर्व पार्षद गण, ओर सोनीपत शहर के प्रमुख सामाजिक संगठनों के,ओर आप आदमी पार्टी के सोनीपत के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे