Bhoomi Pujan: विद्यालय के स्तरोन्नयन हेतु भूमि पूजन
Bhoomi Pujan
Bhoomi Pujan: यूटी शहर चंडीगढ़ के राजकीय उच्च विद्यालय ग्राम 'कजहेड़ी' के प्रांगण में दिनांक 30-9- 2022, शुक्रवार को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा संपन्न किया गया। विद्यालय को उच्च विद्यालय से स्तरोन्नयन कर सीनियर सेकेंडरी का दर्जा दिया गया। भवन चार मंजिला बनाया जाएगा जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अब बच्चों को 11वीं 12वीं में दाखिले के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा ।यह गांव के लिए शिक्षा विभाग की बड़ी सौगात है। मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय प्रशासनिक श्रीमान बनवारीलाल पुरोहित जी द्वारा शिलापट का लोकार्पण किया गया। संसद सदस्य श्रीमती किरण खेर जी ने भी इस आयोजन में शिरकत की। इस अवसर पर शहर के गणमान्य प्रशासनिक सलाहकार श्रीमान धर्मपाल जी, शिक्षा सचिव श्रीमती पूर्वा गर्ग जी, मुख्य शिल्पकार श्रीमान कपिल सेतिया जी, मुख्य अभियंता श्रीमान सी.बी ओझा जी, अभियंता सचिव विजय एन जाडे जी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती बिंदु जी, स्थानापन्न प्रतिनिधि पूनम जी, संकुल सहायक श्रीमती आशा रानी जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। कल्पना जीवन को को नई उड़ान देती है। इसी कड़ी में शहर की वरिष्ठ कलाकार व विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर 'गोल्डी' जी ने प्रशासक बनवारी लाल जी व सांसद सदस्य किरण खेर जी को भेंट स्वरूप स्वनिर्मित पेंटिंग प्रदान की, जिसे उन्होंने बहुत सराहा। विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व अभिभावकगण ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल सहायक श्रीमती आशा रानी जी, विद्यालय के अध्यापकगण तथा सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। शिक्षा किसी भी राष्ट्र के निर्माण में विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अतः इस प्रकार की आवश्यकताएं समय-समय पर यूटी शिक्षा विभाग द्वारा पूरी की जाती रही हैंऔर की जाती रहेंगी।