Bholaa Movie Review: अजय देवगन की नई 'भोला' ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो में फैंस को बनाया दीवाना, तब्बू ने किया धांसू एक्शन
- By Sheena --
- Thursday, 30 Mar, 2023
Bholaa Movie Review Ajay Devgn and Tabu return to action with guns on 30th march
Bhola Movie Review: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भोला' आज यानि 30 मार्च रिलीज हो गई है।अजय देवगन के लिए थिएटर में दर्शकों का हुजूम देखने को मिल रहा। जी तरह ‘दृश्यम 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई थी वैसे ही अजय देवगन अब ‘भोला’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं। इसकी दो वजहें हो सकती हैं। पहली तो है कि ज्यादातर अजय देवगन के फैंस हैं जो उनकी पिछली फिल्मों से मिले अच्छे रिव्यू के चलते थिएटर में इकट्ठा हुए हैं और दूसरी वजह यह है कि ओटीटी पर फिल्में देखकर बोर हो चुके यंग लोगों को कुछ मसाला थिएटर में चाहिए। फिलहाल फिल्म को लेकर क्रेज साफ दिखाई दे रहा है।
फिल्म में है एक्शन सीन जबरदस्त
अब बात कर लेते हैं फिल्म की तो अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में एक्शन की कोई कमी नहीं है। आप दो मांगेंगे वो 4 देंगे। ऐसी स्थिति में आप एक पल को मार-धाड़ से थोड़ा सा परेशान तो हो सकते हैं लेकिन फिल्म में जिस तरह से थ्रिल को बनाए रखा है उसने एक्शन को बैलेंस कर दिया है। फिल्म एक ऐसे कैदी के बारे में है जो आजीवन कारावास की सजा काटकर जल्दी से अनाथ आश्रम में रह रही अपनी बेटी से मिलना चाहता है लेकिन अचानक पुलिस अधीक्षक उसे एक ऐसे ऑपरेशन में शामिल कर लेती है, जो उस इलाके के सबसे बड़े गैंगस्टर और उसके छोटे भाई के खिलाफ है। फिल्म में कैदी कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं और पुलिस अधीक्षक के रोल में तब्बू दिखाई देंगी।
‘भोला’ पहले दिन 15 करोड़ रूपए तक कमा सकती है
दृश्यम 2 की शानदार बॉक्स-ऑफिस सफलता के बाद अजय देवगन की ‘भोला’ को लेकर भी काफी उम्मीद हैं। डार्क और एक्शन से भरपूर ट्रेलर देखने के बार फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। इसके अलावा, 3डी फैक्टर भी फिल्म के फेवर में कमा सकती है। अपनी एडवांस बुकिंग के पहले दिन भोला ने देशभर में कुल 40 लाख टिकट बेचे। खबर के मुताबिक अब तक भोला की एडवांस बुकिंग 1 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। उम्मीद है कि यह ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की पहले दिन की कुल 3.65 करोड़ की बुकिंग को पार कर जाएगी। अगर ऐसा होता है तो फिल्म ओपनिंग डे पर 10-15 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी क्योंकि रामनवमी के चलते फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ सकती है।
तब्बू ने किया धांसू एक्शन
तब्बू फिर से स्क्रीन पर आते ही सबको प्रभावित करती हैं और अजय देवगन के साथ उनकी केमिस्ट्री स्वाभाविक लगती है। यह पहली बार है जब उसने हार्ड-कोर एक्शन में अपना हाथ आजमाया है और उसने कई गुंडों से अकेले लड़कर सफलता हासिल की है। बाकी साइड कैरेक्टर न केवल कहानी में नए अर्थ जोड़ते हैं बल्कि अक्सर हड्डी तोड़ने वाले एक्शन, हाई-स्पीड बाइक चेज और गोलियों की गड़गड़ाहट के बीच थोड़ा सा ह्यूमर राहत लाता है।
दमदार है अजय का डायरेक्शन
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म एक ही रात में सारी घटनाओं को दिखाती है और फिर भी दृश्यों में अंधेरा गहरा नहीं लगता है। इसके लिए अजय देवगन को बधाई, जिन्होंने न केवल फिल्म में अभिनय किया बल्कि 'भोला' का निर्देशन भी बखूबी किया। सभी एक्शन सीन्स से लेकर इमोशनल सीन्स तक पिक्चर-परफेक्ट है। सिनेमैटोग्राफी बेजोड़ है और तालियों की हकदार है।
भोला स्टार कास्ट
भोला एक 'मैन 'ऑन ए मिशन' को फॉलो करती है। जो अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी कर जाता है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और विनीत कुमार ने भी अहम रोल प्ले किया है।