Bhojpuri Star Pawan Singh- BJP ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से निकाला; निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कार्रवाई

BJP ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से निकाला; निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कार्रवाई, NDA के ही उम्मीदवार को दे रहे चुनौती

Bhojpuri Star Pawan Singh Expels From BJP For Contesting Independent

Bhojpuri Star Pawan Singh Expels From BJP For Contesting Independent

Bhojpuri Star Pawan Singh: बीजेपी ने भोजपुरी सिने स्टार और सिंगर पवन सिंह को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। पवन सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया गया है। बिहार में बीजेपी से टिकट न मिलने पर पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद वह सीधे में मैदान में भी उतर गए।

पवन सिंह इस चुनावी मैदान में एनडीए के अधिकृत उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा को चुनौती दे रहे हैं। इसीलिए बीजेपी ने पवन सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। बीजेपी का कहना है कि, पवन सिंह ऐसा करके पार्टी विरोधी काम किया है और पार्टी के अनुशासन को भंग करते हुए पार्टी की छवि धूमिल की है।

Bhojpuri Star Pawan Singh Expels From BJP For Contesting Independent

 

बीजेपी ने आसनसोल से दिया था टिकट

मालूम रहे कि, लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश यादव निरहुआ के साथ पवन सिंह का नाम शामिल किया था। बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मैदान में उतारा था। हालांकि, बाद में पवन सिंह ने इस सीट से चुनाव लड़ने से मना करते हुए टिकट लौटा दिया था।

इसके बाद पवन सिंह ने दिल्ली आकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की थी। दरअसल, यह माना गया कि पवन सिंह ने खुद टिकट नहीं लौटाया है बल्कि पश्चिम बंगाल में पवन सिंह के नाम पर विरोध देखते हुए उनसे टिकट वापस ले लिया गया है।

बिहार से टिकट चाही तो बीजेपी ने मनाने की कोशिश की

बताया जाता है कि, आसनसोल से चुनाव न लड़ने के बाद पवन सिंह ने बिहार में किसी भी सीट से टिकट की डिमांड बीजेपी के सामने रखी थी। लेकिन बीजेपी इसके लिए राजी नहीं हुई। जिसके बाद पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कही। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें मनाने की भी कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। बता दें कि, बिहार में पवन सिंह को चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा हैं। उनकी फैंस उनके लिए दीवाने हैं। ऐसे में पवन सिंह को इसका लाभ मिल सकता है।