Bhojpur crime news:boy shot his own uncle results in several injuries
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

भोजपुर में युवक ने अपने ममरे भाई को गोली मारकर जख्मी किया: दो दिन पहले शराब के नशे मे हुई थी नोकझोक !

Boy shot his own uncle results in several injuries

Bhojpur crime news

Bhojpur News:भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में  स्थित हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की सुबह नशे करने के दौरान उपजे विवाद को लेकर भाई ने ही अपने ममेरे भाई को गोली मार दी। घायल युवक 39 वर्षीय गोपाल सिंह चांदी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी स्वर्गीय धीरज सिंह के पुत्र हैं। जख्मी युवक को गोली दाएं पैर में घुटने के पास लगी है।गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद स्वजन द्वारा उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

दो दिन पहले हुई थी तीखी नोंकझोंक

जानकरी के अनुसार गोपाल सिंह ने बताया कि अपने ममेरा भाई प्रकाश के साथ बैठकर खाते-पीते हैं। दो दिन पूर्व भी दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान नशा चढ़ने के बाद प्रकाश ने उसका गला दबा दिया, जिससे वह गिर गया। इसके बाद उसने भी गुस्से में प्रकाश को कुदाल और बांस से मार दिया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि, उन्होंने अस्पताल ले जाकर इलाज भी करा दिया और बात खत्म हो गई थी।

सोमवार की सुबह प्रकाश का भाई पुष्कर अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से आया और उन्हें घर से बुलाया। जब वे घर से बाहर आए तो उसने कहा कि मेरे भाई को क्यों मारा। इस बात को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद उसने गोपाल के पैर में गोली मार दी। वह भागने लगे तो आरोपित ने दूसरी बार फायरिंग कर दी। हालांकि, उन्हें एक ही गोली लगी।

गोपाल सिंह को गोली लगने के कारण घुटने की ज्वाइंट नली डैमेज हो गई। जिसके कारण खून काफी बह गया है। फ़िलहाल डैमेज नली को रिपेयर कर दिया गया है। साथ ही में घायल को दो यूनिट खून तत्काल में  चढ़ाया गया। पुलिस आगे की करावाई कर रही है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/nitish-kumar-tejashwi-yadav-attends-rjds-iftar-party

https://www.arthparkash.com/9-months-old-girl-slaughter-while-performing-black-magic

https://www.arthparkash.com/22-year-old-boy-shot-dead-in-bihar-supaul