Bhattu Kalan will be given tehsil status if Congress government comes
BREAKING

कांग्रेस की सरकार आने पर भट्टू कलां को देंगे तहसील का दर्जा: पुनिया 

Bhattu Kalan will be given tehsil status if Congress government comes

Bhattu Kalan will be given tehsil status if Congress government comes

Bhattu Kalan will be given tehsil status if Congress government comes- फतेहाबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पुनिया ने भट्टू कलां को तहसील का दर्जा देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि भट्टू कलां के विकास के लिए यह बेहद जरूरी है कि इसे सब तहसील से तहसील में अपग्रेड किया जाए। उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर भट्टू कलां को तहसील का दर्जा दिया जाएगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पुनिया भट्टू कलां गांव में डोर टू डोर कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने उनके साथ घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए समर्थन माँगा, जिस पर उन्हें भट्टू गाँव का भरपूर समर्थन देखने को मिला।

क्षेत्र में मिले जनसमर्थन से गदगद डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग सेम की समस्या से जूझ रहे हैं। गऱीबों के मोहल्लों की गालियां कच्ची और जर्जर हालत में हैं। जलभराव और कीचड़ से हालत दयनीय है। लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र में आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज की भी कमी है। किसानों की फसलों के लिए मिट्टी पानी की जांच के लिए केंद्र नहीं है। यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है।

डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि इस पिछड़ेपन को दूर करने के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की फतेहाबाद में हुई रैली के दौरान भट्टू कलां को सब तहसील से तहसील में अपग्रेड करने की मांग उठाई गई थी। मगर मुख्यमंत्री ने इस मांग को ठुकरा दिया था। यह इस भट्टु क्षेत्र की जनता का बड़ा अपमान था।

डॉ विनीत पुनिया ने कहा कि यह सरकार जनता को राहत देने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है।कांग्रेस की सरकार आने पर भट्टू कलां को तहसील का दर्जा देकर क्षेत्र के विकास के रास्ते खोले जाएंगे।

इस दौरान रतन पुनिया, सुरेंद्र साईं, केहर सिंह माचरा, कामरेड अजीत माचरा, अरूण माचरा, मदन माचरा, छोटूराम तहसीलदार, प्रदीप भाकर, कृष्ण जिंदल, विकेश चौधरी, अशोक बैनीवाल, मंगतराम, नरेश शर्मा, धनराज डुडी, मास्टर सुरजभान, मास्टर सुभाष धानिया, विजय सिंह, रामभगत माचरा, ओम प्रकाश भाकर, रणवीर कस्वां, जगदीश डूडी, देवेन्द्र बुडानिया, रामकुमार सांई, अनिल कुमार, गंगाराम सिहाग, महेन्द्र, राकेश, पूर्व ज़िला पार्षद हवासिंह पुनिया, माईराम पट्टीर, कृष्ण लाल कुल्हड़ीया, राजीव, रवि, पवन, रामवतार बेनीवाल, पवन मित्तल, रामकुमार सांई, अनिल कुमार, सुरेश गढ़वाल, अतुल बिढासरा के अलावा डा. पुनिया के साथ आए राजेश खलेरी, एडवोकेट रामेश्वर गिजरोईया, कृष्ण गढवाल, योगेश भाकर, मेजर सिंह, मनीराम माचरा, शेरसिंह, रामचंद्र गढवाल, देवीलाल सांई, डा.जोनी शौकिन, विनोद , भरतसिंह, आमीन खान, सुल्तान सिंह, मांगेराम, दिनेश चहल, राजेश जाखड, ओमी भाकर, रणवीर जांगू पटवारी, छोटू जांगु,सुनील विश्नोई, सुशील गोदारा, दीपक विश्नोई, प्रतीक कुमार, राजकुमार इंसा, अजय दांगी, बृजलाल, विजय कडवासरा, विजय सिंह जाखड, जयसिंह, सुभाष, बलदेव भट्टु, परमानंद गोरछिया, बल्लू यादव इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।