विधानसभा चुनाव से पहले Nitish Kumar और हुए मजबूत, JDU के साथ इस पार्टी ने किया विलय
Bharatiya Swaraj Morcha Merged With JDU
Bharatiya Swaraj Morcha Merged With JDU: 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU 12 सीट जीती थी, जिसके बाद JDU के कई नेता लगातार या कह रहे हैं कि लोग कह रहे थे कि जेडीयू हाशिये पर चली गई है अब उनके मुंह पर तमाचा लगा है. वर्तमान समय में जेडीयू नेताओं का बयान भी सही साबित हो रहा है और धीरे-धीरे पार्टी अपने पुराने रूप में आ रही है और पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत हो रही है और असर दिख भी रहा है.
विधानसभा चुनाव से पहले मजबूत हो रही जेडीयू
अगले वर्ष 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले आरजेडी एवं अन्य कई पार्टियों के कई दिग्गज नेता जेडीयू में शामिल हुए हैं. आज गुरुवार (29 अगस्त) को एक और राजनीति पार्टी भारतीय स्वराज मोर्चा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ जेडीयू में विलय कर लिया और पार्टी के प्रमुख उज्जवल कुमार वर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की.
भारतीय स्वराज मोर्चा के प्रमुख उज्जवल वर्मा ने कहा कि आज मैं अपने पुराने घर में वापस लौट आया हूं. पूरी ईमानदारी के साथ जेडीयू को मजबूत करने का काम करेंगे. हमारे साथ जो भी कार्य करता पार्टी में शामिल हुए हैं वह सभी जेडीयू पर भरोसा किए हैं और आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव में हम लोग अपनी ताकत दिखाएंगे. सभी कार्यकर्ताओं की सदस्यता सदस्यता पार्टी के महासचिव और नीतीश कुमार के काफी करीबी पूर्व आईएएस मनीष वर्मा ने कराया साथ में पार्टी के वरिष्ठ नेता एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा भी उपस्थित रहे.
मनीष वर्मा ने पार्टी के विलय पर क्या कहा?
वहीं मनीष वर्मा ने कहा कि उज्जवल कुमार वर्मा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे यह युवा नेता है, यह आज हमारी पार्टी जेडीयू में ज्वाइन किए हैं और सिर्फ यह अकेले नहीं आये है उनके साथ करीब 200 का इनके लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं. इनका एक संगठन था जो भारतीय स्वराज मोर्चा के नाम से जाना जाता था, उस पूरे संगठन का विलय इन्होंने जेडीयू में किया है यह खुशी की बात है.
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवा जेडीयू से जुड़ना चाहते हैं या और बड़ी खुशी की बात है. इन सभी नेताओं का विश्वास हमारे नेता नीतीश कुमार के साथ है. इन्होंने हमारे नेता के कामों से प्रभावित होकर जेडीयू से जुड़ने का काम किया है. मनीष वर्मा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यह सभी लोग पार्टी के जिम्मेवारी को निभाएंगे और हमारे नेता के जरिए किए गए कामों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें:
आखिर क्यों आजादी के सात दशकों के बाद भी बिहार के सिर से नहीं हटा ‘श्रमिक प्रदेश’ का तमगा ?
बिहार में बाढ़ का कहर: समस्तीपुर के 6 स्कूलों में घुसा गंगा का पानी
सोनपुर IDBI बैंक लूट कांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख में 9 लाख बरामद