भारत जोड़ो यात्रा 11 तारीख दिन बुधवार को पहुंचेगी खन्ना, तैयारियां मुक्मल: पुर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली
Bharat Jodo Yatra
अर्थ प्रकाश, खन्ना, केके: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस द्वारा देशभर में राहुल गांधी की अगगुवाई में निकाली जा रही भारत जोडो यात्रा 11 तारीख दिन बुधवार को खन्ना पहुंच रही है, यात्रा के स्वागत से लेकर ठहरने तक को लेकर तैयारियां मुक्मल कर ली गई है, इस बात का खुलासा काग्रेंस पार्टी(congress party) के पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने किया, पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ कोटली ने बताया कि यात्रा का स्वागत खन्ना की हद में शुरू होते गांव भांदला में किया जाएगा जिसके बाद यात्रा शहर से होती हुई खन्ना के नजदीक गांव बरमालीपुर में रुकेगी, गांव बालीपुर में 5 एकड़ का टेंट लगाकर यात्रा का रहने का और खाने-पीने का प्रबंध किया गया है उसके अगले दिन यात्रा लुधियाना के लिए रवाना हो जाएगी , कोटली ने बताया कि यात्रा में खन्ना समराला व पायल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे
मौके पर ये लोग मौजूद / These people present on the spot
इस मौके पर ज़िला परिषद के चेयरमैन यादविंदर सिंह जंडाली, कमलजीत सिंह अध्यक्ष नगर कौंसिल खन्ना, मलकीत सिंह गोगा अध्यक्ष नगर कौंसिल पायल, बंत सिंह दोबुरजी पूर्व अध्यक्ष नगर कौंसिल दोराहा, सन्नी दुआ उपाध्यक्ष नगर कौंसिल समराला, चेयरमैन बेअंत सिंह जस्सी, ब्लाक खन्ना के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, शहरी के अध्यक्ष रजीव राय, समराला के अध्यक्ष अजमेर सिंह पूरबा, दोराहा के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह, मलौद के अध्यक्ष गुरमेल सिंह गिल, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन गुरदीप सिंह रसूलड़ा, ब्लाक समिती चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी, यूथ कांग्रेस खन्ना के अध्यक्ष अमित तिवाड़ी, पूर्व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन गुरमिंदर सिंह लाली, पूर्व नगर कौंसिल प्रधान विकास मेहता मौजूद रहे। उधर रैली को लेकर आज वर्करों को लामबंद करने के लिए ब्लाक कमेटी खन्ना के चेयरमैन सतनाम सिंह सोनी रोहणों के नेतृत्व में ईस्डू ज़ोन की बैठक गाँव रोहणों कला में की गई। जिस में पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग व पंजाब कांग्रेस के राज्य इंचार्ज राज्य इंचार्ज हरीश चौधरी भी खन्ना का दौरा कर चुके हैं
यह पढ़ें:
नेशनल गतका एसोसिएशन ने लड़कियों को गतका रेफरी बनाना किया शुरू
Punjab: सरकारी कर्मचारी से 1,50,000 रुपए की जबरन वसूली करने वाले तीन व्यक्ति गिरफ़्तार