Bharat Gaurav tourist train reached Gaya with 450 passengers

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन पहुंची 450 पर्यटकों को लेकर गया:भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों का करेंगे भ्रमण

Bharat Gaurav tourist train reached Gaya with 450 passengers

Bharat Gaurav tourist train reached Gaya with 450 passengers

Bharat Gaurav Tourist Train:भारत गौरव पर्यटक ट्रेन देश के विभिन्न जगहों के रहने वाले 450 पर्यटकों की टीम को लेकर बुधवार की सुबह गया जंक्शन पहुंची। इस दौरान रेलवे की ओर से पर्यटकों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सांसद विजय कुमार और पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने माला पहना कर यात्रियों का भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में मंडल स्तरीय स्थानीय स्तरीय के अधिकारी और रेलकर्मी, स्कूली बच्चे और आमजन उपस्थित रहे।

बता दें कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से केंद्रीय मंत्रियों ने इस पर्यटक ट्रेन को रवाना किया था। पर्यटकों को बोधगया के महाबोधि मंदिर, राजगीर और नालंदा का भी दर्शन कराया जाएगा।

डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़े स्थलों को रेखांकित करने के उद्देश्य को लेकर रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को शुरू किया है।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को लेकर क्या बोले यात्री

दैनिक जागरण ने दिल्ली-हरियाणा से पहुंचे पर्यटक शकुंतला देवी, रंजीत कुमार सवालिया और विनोद कुमार बिंद से बातचीत की। इस दौरान, उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से एक अच्छी पहल है। हम लोगों को बाबा भीमराव आंबेडकर के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।

सात रात आठ दिन का टूर

उन्होंने कहा कि हम लोगों का सात रात और आठ दिन का टूर है। इस टूर के माध्यम से भगवान बुद्ध के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। साथ ही पर्यटकों का गया में दो दिन का ठहराव के दौरान बोधगया, राजगीर और नालंदा में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण किया जाएगा।

यात्रियों ने किया पीएम और रेलमंत्री का आभार व्यक्त

यह बाबासाहेब आंबेडकर यात्रा ट्रेन गुरुवार को गया से आगे प्रस्थान करेगी। इस यात्रा को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया। इस ट्रेन के संचालन को लेकर यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री के साथ-साथ भारतीय रेल के प्रति आभार भी प्रकट किया है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/raging-fire-today-in-hotel-big-daddy-in-bhagalpur