Bharat Bandh on 16th February| 16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान; किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर भर दी हुंकार
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान; किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर भर दी हुंकार, MSP-बेरोजगारी समेत ये मुद्दे सरकार के सामने

Bharat Bandh on 16th February Rakesh Tikait Bhartiya Kisan Union

Bharat Bandh on 16th February Rakesh Tikait Bhartiya Kisan Union

Bharat Bandh on 16th February: एक बार फिर सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को 'भारत बंद' का आह्वान किया है। इस आह्वान में भारतीय किसान यूनियन के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के साथ और भी बहुत सारे संगठन शामिल हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि, 16 फरवरी के दिन किसान, मजदूर, दुकानदार और ट्रांसपोर्टरों को हड़ताल रखने की अपील की गई है।

किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें

राकेश टिकैत ने कहा कि, 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान के साथ किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें। दुकानदारों से दुकानों को भी बंद रखने का अनुरोध है। टिकैत ने कहा कि लोगों से अपील है कि वे शहरों में खरीददारी करने न आयें। इसके अलावा हम ट्रांसपोर्टरों से भी अनुरोध करेंगे कि वे भारत बंद आह्वान में शामिल हों और उस दिन अपना काम बंद रखें। टिकैत ने कहा कि,  हम MSP गारंटी, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन आदि मुद्दे उठाएंगे। साथ ही ट्रांसपोर्टरों का भी मुद्दा उठाया जाएगा।

किसान आंदोलन कर चुके हैं राकेश टिकैत

जून, 2020 में जब केंद्र सरकार तीन नये कृषि क़ानूनों को लेकर आई थी तो इन क़ानूनों ख़िलाफ़ किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था। पंजाब, हरियाणा-यूपी और अन्य राज्यों के किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल दिया था। किसाओं का यह आंदोलन 2020 से 2021 तक चला। जब सरकार पीछे हटी और कृषि क़ानूनों को वापस लिया तब जाके किसान दिल्ली से हटे थे। इस दौरान कई किसानों की जान भी चली गई थी। किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन के साथ राकेश टिकैत और कई अन्य किसान संगठन मुख्य रूप से शामिल रहे थे।

 

 



Loading...