भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, छह जिलों के कलक्टरों को किया एपीओ!
- By Arun --
- Sunday, 26 Jan, 2025
Bhajanlal Government's Major Step, Removes Collectors of Six Districts
जयपुर, 26 जनवरी: Six District Collectors Removed by Bhajanlal Government: भजनलाल सरकार ने 9 नए जिलों और 3 संभागों को रद्द कर दिया था। जिसके बाद अब सरकार ने एक आदेश जारी किया है। शनिवार को छह जिलों के जिला कलक्टरों को एपीओ कर दिया। शाहपुरा में राजेन्द्र सिंह शेखावत, सांचौर में शक्ति सिंह राठौड़, नीमकाथाना में शरद मेहरा, गंगापुर सिटी में डॉ. गौरव सैनी, केकड़ी में श्वेता चौहान और अनूपगढ़ में अवधेश मीना को जिला कलक्टर लगाया था। पिछले माह सरकार ने इन जिलों को खत्म कर दिया था, लेकिन इन अधिकारियों को हटाया नहीं था। अब इन्हें वहां से हटा दिया है।
जयपुर और भरतपुर के संभागीय आयुक्तों को अतिरिक्त प्रभार
इसके अलावा जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी को जयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं, भरतपुर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव को भरतपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राजस्थान में जिलों की संख्या में बदलाव
बता दें कि भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए गहलोत राज के नए जिले और संभाग के निर्णय को पलट दिया था। कैबिनेट बैठक में 9 जिलों को खत्म करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अब राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 41 हो गई है। हालांकि गहलोत राज में बनाए 17 जिलों में 8 जिले यथावत रखे गए हैं।