Bhairav Diwali: विश्व इतिहास में पहली बार काशी में भैरव दीपावली कल, दिव्य मंत्र शक्तिपात आज
Bhairav Diwali
भैरवदेव की श्रद्धामय भक्ति में संस्कार एवं विनय मिटाएगा दुख, दिलाएगा सुख समृद्धि : राष्ट्रसंतश्री वसंतविजयजी म.सा.
सौ फीट के जागृत अवस्था में सहस्रगुणा आशीर्वाद देने वाली दर्शनीय भैरवदेव की मूर्ति हुई स्थापित, काशी कोतवाल भैरव उत्सव में राजशाही भंडारा जारी
अष्ट दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति कल, होंगे जीवन को प्रकाशमय बनाने वाले एक लाख दीप रोशन
वाराणसी। Bhairav Diwali: विश्व इतिहास में पहली बार भैरव अष्टमी के पर्व पर बुधवार, 16 नवंबर को ब्रह्मांड में प्रदीप्त प्रकाशित ज्योतिर्मय(illuminated light) काशी नगरी में भैरव दीपावली मनाई जाएगी। यहां नरिया सुंदरपुर स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान में राष्ट्रसंत, आध्यात्म योगीराज, सर्वधर्म दिवाकर पूज्यश्री वसंतविजयजी महाराज साहेब(Pujyshree Vasantvijay Maharaj Sahib) की पावन निश्रा में काशी कोतवाल भैरव उत्सव के अष्ट दिवसीय आयोजन की पूर्णाहुति पर यह अद्वितीय आयोजन होगा, जिसके तहत मां गंगा की पावन मिट्टी से निर्मित एक लाख भैरव देव की मूर्तियों के समक्ष गाय के शुद्ध देशी घी के एक लाख दीप रोशन होंगे। साथ ही एक लाख ही इमरती नेवैध्य का भोग का अर्पण भी होगा। इससे पूर्व मंगलवार, 15 नवंबर को दोपहर में साधना के शिखर पुरुष, वचन सिद्ध संतश्रीजी के मुखारविंद से पवित्र दिव्य शक्तिपात होगा। दोपहर 2 बजे से श्रीभैरव महापुराण के वाचन में लोककल्याणार्थ(public welfare) जन–जन के लिए मंगलकारी आरोग्य एवं दुख, बीमारी, उधारी को मिटाने वाले इस दिव्य शक्तिपात में अतिदिव्य शक्तियों का अनुभव विश्व भर में थॉट योगा पर लाइव देखने वाले श्रद्धालुओं को भी निश्चित रूप से होगा। सोमवार को प्रातः के सत्र में यहां पूजा, जप, साधना, आराधना तथा शाम को हवन यज्ञ में आहूतियों का क्रम जारी रहा। काशी में पंचकोशीय ज्योतिर्मय क्षेत्र में आयोजित हो रहे कार्यक्रम स्थल पर पूज्य गुरुदेवश्री के सान्निध्य में विराट सौ फीट के जागृत अवस्था में भैरव देव की दर्शनीय मूर्ति भी स्थापित की गई है। पूज्यश्री वसंतविजयजी महाराज ने बताया कि शास्त्रों में उल्लेख है कि संयम अवस्था से उठकर जागृत अवस्था में भैरव देव को समस्त देवी–देवताओं की शक्तियां प्राप्त हैं, ऐसे जागृत अवस्था के विराट भैरवदेव के दर्शन मात्र से ही सहस्त्रगुणा आशीर्वाद प्राप्त होता है। श्रीभैरव महाकथा में अपने अमृतमयी प्रवचन में पूज्यश्री वसंतविजयजी महाराज ने कहा कि भैरवदेव की श्रद्धामय भक्ति में संस्कार एवं विनय व्यक्ति के हर प्रकार के दुख तो मिटाता ही है, सुख प्रदायक समृद्धि में वृद्धि भी करता है। उन्होंने काशी नगरी की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि यहां अनजान व्यक्ति भी झोली भर कर ले जाता है। साथ ही बाबा विश्वनाथ एवं भगवती अन्नपूर्णा की कृपा से इस काशी में कोई भी व्यक्ति रात्रि में भूखा नहीं सोता है। शीघ्र प्रसन्न होकर दुख, भय मिटाने व शत्रुओं का दमन करने में सहायक भैरवदेव की भक्ति से मनुष्य जीवन को सार्थक करने की प्रेरणादायी सीख देते हुए विद्यासागर संतश्रीजी ने कहा कि भक्ति के साथ-साथ अतृप्त रहते हुए ईमानदारी से परिश्रम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्यश्री के अधिकृत वेरीफाइड यूट्यूब चैनल थॉट योगा पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर में 12 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल राजशाही भंडारा भी सुचारू रूप से जारी है। सोमवार को वाराणसी नगर निगम की असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर प्रतिमा सिंह व पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रबल प्रताप सिंह ने पहुंच कर पूज्यश्रीजी का आशीर्वाद लिया, जिनका गुरुभक्तों द्वारा स्वागत–सत्कार भी किया गया। रात्रि में भक्ति संध्या में मशहूर भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
मिटेगी हर बीमारी, उधारी आज ही ; पवित्र दिव्य शक्तिपातरुपी आशीर्वाद से..
साधना के शिखर पुरुष, पूज्यश्री वसंतविजयजी महाराज साहेब अपनी विशिष्ट तप, साधना की शक्ति को चमत्कारिक रुप से मंगलवार को ब्रह्मांड की तरंगों में प्रवाहित करेंगे। लोक कल्याण हेतु दोपहर में व्यक्ति की हर रोग–बीमारी, दुख, संकट व उधारी से मुक्ति हेतु पवित्र दिव्य शक्तिपात करेंगे। काशी कोतवाल भैरव उत्सव में दोपहर दो बजे से श्री भैरवमहाकथा के सातवें दिन दोपहर 2 बजे से यूट्यूब चैनल थॉट योगा में लाइव प्रसारण देखने वालों को भी आरोग्यमय जीवन एवं ऋण मुक्ति का अद्भुत कृपामयी आशीर्वाद प्राप्त होगा।
पूर्णाहुति कल, एक लाख दीपदान से मनाएंगे भैरव दीपावली..
भैरव अष्टमी पर्व अर्थात त्रिकालयोगी भैरव देव के प्राकट्य उत्सव पर बुधवार को वैश्विक स्तर पर पहली बार काशी कोतवाल भैरव उत्सव में भैरव दीपावली के रूप में मनाया जाएगा। देश और दुनिया भर से आगंतुक हजारों श्रद्धालू गुरुभक्तों की उपस्थिति में एक लाख दीपों को प्रज्वलित कर पूज्य श्रीवसंतविजयजी महाराज की निश्रा में श्रद्धालु अपने जीवन को तेजोमय प्रकाश प्राप्त करेंगे।इस दौरान एक लाख भैरव देव की मूर्तियों के समक्ष एक लाख ही इमरती प्रसाद, पुष्प अर्पण कर धूप, चंदन आदि से पूजन भी किया जाएगा।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: