भगवंत मान का 'डोर स्टेप राशन डिलीवरी' का फैसला पंजाब की जनता के लिए ऐतिहासिक : मालविंदर सिंह कंग
भगवंत मान का 'डोर स्टेप राशन डिलीवरी' का फैसला पंजाब की जनता के लिए ऐतिहासिक : मालविंदर सिंह कंग
...पंजाब के लोगों की सभी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेगी आप सरकार: मालविंदर सिंह कंग
...आम जनता और जरूरतमंद लोगों को मिलेगी राहत, लंबी लाइनों से मिलेगी मुक्ति : मालविंदर सिंह कंग
चंडीगढ़,29 मार्च
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा घर-घर राशन पहुंचाने के लिए 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन' स्कीम लागू करने के फैसले का आम आमी पार्टी (आप) ने जोरदार स्वागत किया है। 'आप' पंजाब के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह फैसला ऐतिहासिक है। आम आदमी पार्टी की सरकार के इस फैसले से पंजाब के लोगों आम लोगों और जरूरतमंदों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है,उन सभी उम्मीदों पर आप सरकार पूरी तरह खरा उतरेगी।
मंगलवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक वीडियो संदेश में मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार का गरीब परिवारों को घर-घर राशन पहुंचाने का फैसला बेहद ही प्रशंसनीय है। सरकार के फैसले ने साबित किया है कि आप सरकार आम लोगों की सरकार है। कंग ने कहा कि अब दिहाड़ीदार, मजदूर,गरीब और वृद्धों को राशन की लंबी कतारों पर नहीं लगाना पड़ेगा। अ‘छी क्वालिटी की राशन उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।
कंग ने पिछली सरकारों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस और अकाली दल भाजपा की सरकारों के समय गरीबों को मिलने वाला सस्ता राशन अमीर और रसूखदारों के घर पहुंच रहा था। इन सरकारों के मंत्रियों ने माफिया के साथ मिलकर राशन घोटाला किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा घर तक राशन पहुंचाने के लिए शुरू की गई 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन' स्कीम के तहत गरीब परिवारों को बेहतर क्वालिटी की राशन मिलेगा और प्रदेश में पिछली सरकारों की आड़ में चल रहे राशन माफिया का खात्मा होगा।
कंग ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम लागू करके एक शानदार और लोक हितैषी मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की नेतृत्व में आप सरकार लोगों के लिए ईमानदारी से काम करती रहेगी और जन हितैषी स्कीमों को लागू करती रहेगी।