वीरवार को भगवंत मान मध्य प्रदेश में करेंगे आप उम्मीदवारों के पक्ष में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार
MP Chunav 2023
बुंदेलखंड की तीन विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए करेंगे रोड शो
हम दिल्ली और पंजाब मॉडल लेकर देशभर में जा रहे हैं जहां मुफ्त बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, हमारी गारंटी 'जुमले' नहीं हैं - भगवंत मान
राज्यसभा में पीएम मोदी और अडानी के खिलाफ नारे लगाने के कारण संजय सिंह को अंदर कर दिया, कोई सबूत नहीं उनके खिलाफ - मान
चंडीगढ़, 25 अक्टूबर: MP Chunav 2023: वीरवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। मान बुंदेलखंड इलाके के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवार के साथ रोड शो में शामिल होंगे। फिर दोपहर दो बजे छतरपुर में और शाम चार बजे बिजावर में आप प्रत्याशी अमित भटनागर के पक्ष में रोड शो करेंगे।
बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है। हम देशभर में दिल्ली और पंजाब मॉडल लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं जहां लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त और अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था एवं रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसीलिए लोग आम आदमी पार्टी को पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोग भाजपा के 18 साल के शासन से तंग आ चुके हैं। भाजपा ने बहुत भ्रष्टाचार किया इसलिए पिछली बार ही लोगों ने भाजपा को बदल दिया था, लेकिन भाजपा ने विधायकों की खरीद फरोख्त कर अपनी सरकार बना ली। अब लोग बदलाव चाहते हैं और बदलाव का मतलब है आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल।
भाजपा पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि हमारी गारंटी 'जुमले' नहीं हैं। हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं। पंजाब और दिल्ली में हमने लोगों को जो भी गारंटियां दी उसे पूरा करके दिखाया है।
संजय सिंह की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर मान ने कहा कि यह बीजेपी की बौखलाहट है क्योंकि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में स्कूल अच्छे बना दिए तो उनको अंदर कर दिया। सत्येन्द्र जैन ने हॉस्पिटल अच्छे बना दिए तो जैन को अंदर कर दिया। राज्यसभा में संजय सिंह ने मोदी और अडानी के खिलाफ नारे लगाए तो संजय सिंह को अंदर कर दिया। मान ने कहा कि संजय सिंह के खिलाफ ईडी के पास कोई सबूत नहीं है। संजय सिंह जल्दी बाहर आएंगे और हीरो बनकर बाहर आएंगे। हम उनके साथ खड़े हैं।
फिलिस्तीन इजराइल मामले पर एक सवाल का जवाब देते हुए मान ने कहा कि हम गुरुओं की धरती से आते हैं जहां 'सरबत दा भला' मांगने वाली गुरुओं की वाणी हर रोज लाखों स्पीकरों पर पढ़ी जाती है। पूरी दुनिया में अमन चैन रहे, तंदुरुस्ती रहे, सब तरक्की करे और सबको रोटी मिले। हम ऐसा चाहते हैं क्योंकि हम सबका भला चाहते हैं।
यह पढ़ें:
निगरानी प्रणालियों के खिलाफ याचिका पर शीर्ष कोर्ट का नोटिस; कहा- चार हफ्ते में जवाब दे केंद्र