Action Against Gangsters: पंजाब सीएम भगवंत मान का गैंगस्टरों पर शिकंजा, चलाया सर्च अभियान; देखें किस किस को लिया हिरासत में
- By Vinod --
- Tuesday, 15 Nov, 2022
Bhagwant Mann took action against gangsters
Bhagwant Mann took action against gangsters- मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर (Punjab Police) पंजाब पुलिस द्वारा नशों और समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के हिस्से के तौर पर, (DGP Police) डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) पंजाब गौरव यादव के नेतृत्व अधीन आज पूरी पंजाब पुलिस फोर्स ने राज्य के सभी (Siege in 28 police districts) 28 पुलिस जिलों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम (सी.ए.एस.ओ.) चलाई।
यह मुहिम राज्य भर में एक ही समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलाई गई और (Punjab Police Headquarter) पंजाब पुलिस हैडक्वाटर के (ADGP-IGP Punjab) ए.डी.जी.पी./आई.जी.पी. रैंक के अधिकारियों को हरेक पुलिस जिले में निजी तौर पर इस कार्यवाही की निगरानी करने के लिए तैनात किया गया था।
इस मुहिम के दौरान (Press Confrence in Ludhiana) लुधियाना में मीडिया को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि बड़े स्तर पर (cordon and search operation) घेराबन्दी और तलाशी मुहिम का मंतव्य लोगों में विश्वास बढ़ाने और समाज विरोधी तत्वों के दरमियान डर पैदा करने के लिए (Punjab Police) पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाना था।
(DGP Punjab) डी.जी.पी. द्वारा लुधियाना के अलग-अलग क्षेत्रों में ए.डी.जी.पी. (Community Affairs Division) कम्युनिटी अफेयजऱ् डिवीजऩ और वुमन अफेयजऱ् गुरप्रीत कौर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर (सी.पी.) मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन के दौरान व्यक्तिगत तौर पर नेतृत्व किया गया।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि (District Police) जि़ला पुलिस बलों द्वारा आंकड़ों के विश्लेषण के द्वारा नशों और अपराधों के हॉट-स्पॉट्स की पहचान करने के उपरांत यह मुहिम चलाई गई थी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व अधीन पुलिस फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और घरों की पूरी तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि इन (Hot-Spot) हॉट-स्पॉट्स पर ड्रोन और खोजी कुत्ते तैनात किये गए, जिससे सख़्त निगरानी को सुनिश्चित बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि (Punjab CM Bhagwant Maan) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस लोगों की सेवा करने की परम्परा को बरकरार रखेगी और राज्य से नशों और (Gangster's) गैंगस्टरवाद को सिरे से ख़त्म करने तक आराम से नहीं बैठेगी।
(Arms License) हथियार लाइसेंस जारी करने सम्बन्धी नए निर्देशों संबंधी पूछे जाने पर डी.जी.पी. ने कहा कि अगले तीन महीनों में पिछले हथियार लाइसैंसों की (Physical Verification) फिजिकल वैरीफिकेशन होने तक कोई नया हथियार लाइसेंस जारी नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि (Social Media) सोशल मीडिया पर भी हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर सख़्ती से निपटा जायेगा और उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
Bhagwant Mann took action against gangsters- साइबर विंग सोशल नेटवर्किंग पर रख रहा नजर
डी.जी.पी. ने बताया कि उल्लंघनाओं को रोकने के लिए (Punjab Police Cyber Wing) पंजाब पुलिस का साईबर विंग (Social Networking sites) सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर नजऱ रख रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी भाईचारे के विरुद्ध नफऱत भरा भाषण देता पाया गया तो उसके विरुद्ध तुरंत (FIR Launched) एफ.आई.आर. दर्ज की जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।
गौरतलब है कि लुधियाना में घोड़ा कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, मोती नगर और पीरु बंदा इलाकों में मुहिम चलाई गई। इस दौरान चार संदिग्ध व्यक्तियों, जिनमें दुर्गापुरी मौहल्ले का मोहित कुमार, पीरु बंदा का सोनू, चंद्र नगर का गौरव और नयी कुन्दनपुरी का मोहन शामिल है, की पहचान करके पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जबकि घोड़ा कॉलोनी में तलाशी के दौरान 12 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
Bhagwant Mann took action against gangsters-98 लोगों को लिया हिरासत में
(CM Bhagwant Maan) मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान के सफल नतीजे सामने आए हैं, जिसके बाद (Police Team) पुलिस टीमों ने विभिन्न अपराधों में शामिल तीन उद्घोषित अपराधियों सहित 98 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कुल 97 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
Bhagwant Mann took action against gangsters- 12000 से अधिक पुलिस कर्मियों ने की कार्रवाई
आज राज्य भर में चलाए गए इस (Search Operation) ऑपरेशन के नतीजों को साझा करते हुए डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि एडीजीपीज़/आईजीपीज़ और सम्बन्धित सीपीज़/एसएसपीज़ के निगरानी अधीन (12000 Police Officer's) 12000 से अधिक पुलिस कर्मियों द्वारा राज्य भर में यह कार्यवाही की गई।
Bhagwant Mann took action against gangsters- यह हुई बरामदगी
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने एक किलो हेरोइन, 10.91 लाख रुपए ड्रग मनी, 158 लीटर अवैध शराब, 660 किलो लाहन, 103 किलो पोस्त, 19 किलो भांग और 10,460 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इसके अलावा पुलिस ने पांच घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान दो पिस्टल, एक राइफल और एक बंदूक के साथ गोला-बारूद और 30 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।
इस बीच, (DGP Gaurav Yadav) डीजीपी गौरव यादव (ADGP Community affairs) एडीजीपी कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन एंड वुमन अफेयर्स गुरप्रीत कौर और पुलिस कमिश्नर (सीपी) लुधियाना मनदीप सिंह सिद्धू के साथ (Ludhiana Commissionrate) लुधियाना कमिश्नरेट के विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तिगत रूप से ऑपरेशन की निगरानी करने के लिए शामिल हुए थे।
इसी तरह (SAS Nagar Mohali) एसएएस नगर में (ADGP) एडीजीपी ईश्वर सिंह, फाजिल्का में एडीजीपी डॉ. जितेंद्र कुमार जैन, पटियाला में एडीजीपी शशि प्रभा द्विवेदी, फतेहगढ़ साहिब में एडीजीपी डॉ. नरेश अरोड़ा, जालंधर कमिश्नरेट में एडीजीपी राम सिंह, (Amritsar) अमृतसर कमिश्नरेट में एडीजीपी एएस राय, (Jalandhar) जालंधर ग्रामीण में एडीजीपी अनीता पुंज, बठिंडा में एडीजीपी जी नागेश्वर राव, (Malerkotla) मलेरकोटला में (ADGP Vibhu) एडीजीपी विभु राज और लुधियाना ग्रामीण में एडीजीपी एलके यादव ऑपरेशन की निगरानी करने के लिए शामिल हुए थे।
Bhagwant Mann took action against gangsters- पुलिस ने वीआईपी रोड पर बने फ्लैटों व पीजी में चलाया सर्च अभियान
जीरकपुर। नवनियुक्त एसएसपी संदीप गर्ग के आदेशों पर नशा तस्करी की रोकथाम व शरारती तत्वों को काबू करने के लिए पूरे ?िले में पीजी व फ्लैटों में रहने वाले युवक युवतियों व फ्लैटस की चैकिंग की जा रही है। इसी के तहत जीरकपुर पुलिस ने मंगलवार को वीआईपी रोड पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति को वीआईपी रोड से 60 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि जीरकपुर पुलिस ने वीआईपी रोड की करीब आधा दर्जन सोसाइटियों की चैकिंग की और पीजी की तलाशी ली। इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए एसएचओ दीपिन्दर सिंह बरा? ने बताया कि उनकी टीम को सर्च अभियान के दौरान वीआईपी एनकलेव के कमरा नंबर 306 निवासी परीक्षित नामक युवक, जोकि मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है, के पास से 60 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने सर्च अभियान के तहत शक होने पर परीक्षित की अलमारी की तलाशी ली, तो उसमें एक लिफाफे में से गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पीजी में रहने वाले युवक युवतियों के आईडी कार्ड चैक किए गए, जिस में कोई भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: