Bhagwant Mann should not do wrong politics on the issue of Vidhan Sabha building: Nayab Saini
BREAKING
हरियाणा में 5वीं तक के स्कूल बंद करने के लिए लेटर; सभी डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर, धुंध-प्रदूषण के चलते सरकार अलर्ट चंडीगढ़ में मधुमक्खियों का जानलेवा हमला; सड़क चलते 1 व्यक्ति की मौत, कई और चपेट में, अचानक अटैक करने टूट पड़ीं, घटना से हड़कंप पंजाब में सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा; अकाली दल का अध्यक्ष पद छोड़ा, चुनावों में लगातार हार के चलते पार्टी में अंदरूनी उथल-पुथल जलकर 'कोयला' बने बच्चों को लेकर भागते लोग; दिल-दिमाग हिला देंगे झांसी अग्निकांड के ये 4 वीडियो, उन मासूमों पर क्या बीती होगी बिजनौर में देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर कार ने ऑटो में मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत

Haryana : विधानसभा की इमारत के मुद्दे पर गलत राजनीति न करें भगवंत मान: नायब सैनी

Haryana-CM-Nayab-Singh-Sain

Bhagwant Mann should not do wrong politics on the issue of Vidhan Sabha building: Nayab Saini

Bhagwant Mann should not do wrong politics on the issue of Vidhan Sabha building: Nayab Saini : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की चंडीगढ़ में नई इमारत के बनने से पहले छिड़े विवाद में आज मुख्यमंत्री नायब सैनी भी कूद गए हैं। शुक्रवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार को किसानों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए, न कि इस प्रकार की बयानबाजी करके लोगों को मुद्दे से भटकाना चाहिए। इस अवसर पर विधायक राम कुमार गौतम,रणधीर पनिहार,विनोद भ्याना और देवेंद्र कादियान भी उपस्थित रहे।

चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक

नायब सैनी ने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक है। पंजाब के नेताओं को विधानसभा के विषय पर घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा नहीं बनने देंगे। नायब सिंह सैनी ने भगवंत मान को नसीहत देते हुए कहा कि पंजाब सरकार लोगों के हित के लिए काम करे। हरियाणा पंजाब का छोटा भाई है। इसलिए ऐसी बयानबाजी करके द्वेष खड़ा करने या भाईचारा खराब करने का काम न करें।

किसानों को हरियाणा के समान एमएसपी दे पंजाब

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की फसल नहीं खरीद रही, न ही किसानों को एमएसपी का मूल्य दिया जा रहा है। पंजाब सरकार अपने राज्य में किसानों की स्थिति बेहतर करने पर ध्यान दें। चंडीगढ़ में विधानसभा नहीं बनने देंगे, ऐसे बयान देकर वे लोगों का ध्यान डायवर्ट करना चाहते हैं। नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हित में कदम उठाए। भगवंत मान पंजाब की स्थिति ठीक करें, हरियाणा की चिंता न करें। ऐसे बयान देकर लोगों को बरगलाने का काम न करें। उन्होंने कहा कि पंजाब के नेताओं ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण पहले हरियाणा का एसवाईएल का पानी रोक दिया और अब विधानसभा बनने से रोकने की बात कर रहे हैं। पंजाब के लोग तो हरियाणा से प्यार करते हैं। पंजाब के किसान चाहते हैं कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले। पंजाब के नेता घटिया राजनीति करने का काम करते हैं।

नायब सिंह सैनी ने निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब की पूर्व की सरकारों ने भी ऐसी ही राजनीति करने का काम किया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। दोनों ने ही पंजाब के लोगों के हित के लिए कार्य नहीं किया। लोग सब कुछ जानते हैं और जनता पंजाब की सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बातें बहुत ज्यादा की, लेकिन धरातल पर काम नहीं किया। इसलिए किसान कांग्रेस से रुष्ट हुए, क्योंकि किसान अंतर देखते हैं। कांग्रेस के पास नीति और नीयत नहीं थी, जबकि हमारे पास नीति भी है, नीयत भी है और हम लगातार किसानों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में तो किसानों को फसल बेचने के लिए सडक़ों पर जाम लगाने पड़े, तब भी उनकी फसल नहीं बिकी और न ही उन्हें एमएसपी का मूल्य मिला।