Bhagwant Mann question to Congress MLA Raja Warring in Punjab Assembly
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

Punjab विधानसभा में इस Congress विधायक की किरकिरी, मंत्री रहे इस नेता से CM भगवंत मान ने पूछ लिया ऐसा सवाल और फिर...

Bhagwant Mann question to Congress MLA Raja Warring in Punjab Assembly

Bhagwant Mann question to Congress MLA Raja Warring in Punjab Assembly

Punjab News : पंजाब विधानसभा में CM भगवंत मान के एक सवाल पर एक Congress विधायक की जमकर किरकिरी हो गई| विधानसभा तालियों और हंसी से गूंज पड़ा| दरअसल, कांग्रेस विधायक और पूर्व में ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे राजा वड़िंग की पंजाब विधानसभा में उस वक्त किरकिरी हो गई, जब सीएम भगवंत मान ने उनसे शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस पूछा| राजा वड़िंग भगत सिंह के जन्म की तारीख नहीं बता सके| जिसके बाद भगवंत मान ने उनपर चुटकी ली और इस बीच AAP के सभी विधायक राजा वड़िंग पर हंस पड़े|

यह पढ़ें - क्या होता है Government का मतलब? भगवंत मान का ये वीडियो देख हंसी आ जाएगी

राजा वड़िंग कर रहे थे छुट्टी का विरोध...

दरअसल, हुआ यूं कि जब सीएम भगवंत मान ने भगत सिंह की शहादत के दिन 23 मार्च को पूरे पंजाब में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया तो राजा वड़िंग ने इसका विरोध किया| राजा वड़िंग का कहना था कि इस दिन छुट्टी नहीं की जानी चाहिये बल्कि भगत सिंह के बारे में हर जगह जागरूक किया जाना चाहिए| राजा वड़िंग अपनी बात कर ही रहे थे कि इस बीच अचानक सीएम भगवंत मान खड़े हुए और राजा वड़िंग से भगत सिंह के जन्म की तारीख पूछ ली|

क्या कहा भगवंत मान ने?

भगवंत मान ने राजा वड़िंग से पूछा कि ''राजा जी आपको पता है कि शहीद भगत सिंह का जन्मदिन कब आता है? जब वड़िंग इस बारे में नहीं बोल पाए तो फिर भगवंत मान ने कहा- कमाल है?, आपको ये नहीं पता.... 28 सितंबर को उनकी जिंदगी के बारे में स्कूल- कॉलेजों में नाटक और कोरियोग्राफी होती हैं। मान ने राजा वड़िंग से कहा कि अब नोट कर लो, 28 सितंबर को होता है।

देखें वीडियो, आप ने की ट्वीट ....