Bhagwant Mann government will strengthen Regional Spine Injury Center Mohali with other modern facilities

भगवंत मान सरकार रीजनल सपाईन इंजरी सैंटर मोहाली को अन्य अत्याधुनिक सहूलतों के साथ करेगी मज़बूत : सामाजिक सुरक्षा मंत्री

Bhagwant Mann government will strengthen Regional Spine Injury Center Mohali with other modern facil

Bhagwant Mann government will strengthen Regional Spine Injury Center Mohali with other modern facil

- अत्याधुनिक सहूलतों और किफ़ायती इलाज दरों के कारण लोग हो रहे हैं आकर्षित : डा. बलजीत कौर

Bhagwant Mann government will strengthen Regional Spine Injury Center Mohali with other modern facilities- चंडीगढ़I पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डाः बलजीत कौर ने कहा कि भगवंत सिंह मान सरकार राज्य के लोगों को सस्ता और मानक इलाज मुहैया करवाने और सार्वजनिक क्षेत्र की सेहत संस्थाओं को और बेहतर बनाने के मद्देनज़र अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुये जल्द ही रीजनल सपाईन इंजरी सैंटर, सैक्टर 70, मोहाली को और मज़बूत करने जा रही है।

आज केंद्र का दौरा करते हुये मंत्री ने कहा कि रीजनल सपाईन इंजरी सैंटर मोहाली, भारत सरकार और सम्बन्धित राज्य सरकारों की तरफ से कटक, जबलपुर और बरेली में चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्तर के सपाईन इंजरी केन्द्रों में से एक है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से पड़ोसी राज्यों-हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ को भी उत्तरी क्षेत्र में एक प्रमुख स्पैशलिटी संस्था के तौर पर सहायता प्रदान की जा रही है। यह मैडीकल संस्था रीढ़ की हड्डी की असमर्थता वाले मरीज़ों और आरथोपीडिक और न्यूरोलोजीकल समस्याओं वाले मरीज़ों के जीवन को पहले जैसा स्वस्थ बनाने सम्बन्धित उपाय प्रदान करती है।

उन्होंने आगे कहा कि बहुत किफ़ायती इलाज दरों और आधुनिक मशीनों की उपलब्धता के कारण रीढ़ की चोट वाले मरीज़ यहाँ इलाज की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के पास ओपन एम. आर. आई. मशीन है जो पूरे क्षेत्र में सिर्फ़ पी. जी. आई. चंडीगढ़ के पास ही उपलब्ध है। पूरे शरीर के एम. आर. आई. स्कैन की फीस सिर्फ़ 2500 रुपए है।

सामाजिक सुरक्षा मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान का विचार है कि राष्ट्रीय स्तर की राज्य फंडिंग संस्था को अत्याधुनिक सेहत संस्था के तौर पर विकसित किया जाना चाहिए, जिसके लिए वह इस सम्बन्धी आज इसके इंचार्ज डा. राज बहादुर के साथ केंद्र का दौरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव अनुसार संस्था की मज़बूती और विस्तार के साथ-साथ बैडों की क्षमता में भी विस्तार किया जायेगा।