Dattatreya Jayanti
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Dattatreya Jayanti: भगवान दत्तात्रेय को माना जाता है त्रिदेवों का अंश, देखें व्रत का महत्व व पूजा विधि

Dattatreya-Jayanti

Dattatreya Jayanti

Dattatreya Jayanti: मार्गशीर्ष मास में कई व्रत एवं त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन भगवान दत्तात्रेय (Bhagavan Dattatreya) जयंती मनाई जाएगी। हिन्दू धर्म में भगवान दत्तात्रेय (Bhagavan Dattatreya) की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें त्रिदेव अर्थात भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का अंश माना जाता है। भगवान दत्तात्रेय (Bhagavan Dattatreya) का जन्मोत्सव इस वर्ष 07 दिसम्बर (07 December) यानि कल मनाया जाएगा। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से और उपवास का पालन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। 


भगवान दत्तात्रेय की पूजा (Bhagavan dattaatrey pooja)
हिन्दू पंचांग के अनुसार दत्तात्रेय जयंती पर पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। इस योग में भगवान (Bhagavan) की पूजा और मांगलिक कार्य करना बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस योग में पूजा-पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और भक्तों को अत्यंत लाभ मिलता है।

दत्तात्रेय जयंती का महत्व (Importance of Dattatreya Jayanti)
शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान दत्तात्रेय (Bhagavan dattaatrey) तीन मुख धारण करते हैं। इनके पिता महर्षि अत्रि थे और इनकी माता का नाम अनुसूया था। महत्वपूर्ण बात यह है कि भगवान दत्तात्रेय (Bhagavan dattaatrey) ने प्रकृति, मनुष्य और पशु-पक्षी सहित चौबीस गुरुओं का निर्माण किया था। मान्यता है कि इनके जन्मदिवस (Birthday) पर इनकी पूजा करने से और उपवास रखने से शीघ्र फल मिलते हैं और भक्तों को कष्टों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। साथ ही उन्हें धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है।


पूजा विधि (pooja vidhi)
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर साफ वस्त्र धारण करें और नए व शुद्ध आसन पर भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति अथवा चित्र स्थापित करें। आसन का रंग सफेद (color white)  होना चाहिए। इसके बाद उनका गंगाजल (gangajal) से अभिषेक करें और सफेद रंग के पुष्प अर्पित करें। फिर धूप-दीप जलाकर पूजा करें और मीठे का भोग लगाएं।

करें इन मंत्रों का जाप 
ऊँ द्रां दत्तात्रेयाय नम: ।।
ऊँ दिगंबराय विद्महे योगिश्रारय् धीमही, तन्नो दत: प्रचोदयात ।।

 

यह भी पढ़ें