टेस्ट में बेस्ट स्टीव स्मिथ, सबसे तेज 9 हजारी रन के क्लब में हुए शामिल, सचिन समेत बड़े दिग्गजों से निकले आगे
Ashes Series 2023
नई दिल्ली। Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपने टेस्ट करियर के 9000 रन पूरे कर लिए हैं। स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। स्मिथ ने पारी के 41वें ओवर में बाउंड्री जमाकर यह कीर्तिमान हासिल किया।
स्टीव स्मिथ ने बेन स्टोक्स की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री जमाई और अपने टेस्ट करियर के 9000 रन पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम दर्ज है। संगकारा ने 172 पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे। वहीं स्टीव स्मिथ को यह आंकड़ा पार करने में 174 पारियां लग गईं।
स्टीव स्मिथ ने किसका रिकॉर्ड तोड़ा (Whose record did Steve Smith break?)
बहरहाल, स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। द्रविड़ ने 176 पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सबसे तेज 9000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर काबिज हैं। लारा और पोंटिंग ने 177 पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज (Fastest batsman to complete 9000 runs in test cricket)
- कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 172 पारियां
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 174 पारियां
- राहुल द्रविड़ (भारत) - 176 पारियां
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 177 पारियां
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 177 पारियां
15,000 रन भी पूरे किए (also completed 15,000 runs)
इसी दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 15,000 रन भी पूरे किए। स्मिथ अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे तेज 15,000 रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर रहे। सबसे कम पारियों में 15,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने केवल 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 15,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज (Fastest batsman to complete 15,000 runs in international cricket)
- विराट कोहली - 333
- हाशिम अमला - 336
- सर विव रिचर्ड्स - 344
- मैथ्यू हेडन - 347
- केन विलियमसन - 348
- जो रूट - 350
- स्टीव स्मिथ - 351*
स्मिथ की शानदार पारी (great innings from smith)
स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन स्टंप्स तक नाबाद 85 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत कर दी है। स्मिथ ने 149 गेंदों में 10 चौके की मदद से नाबाद 85 रन बनाए। उनके साथ एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 83 ओवर में पांच विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन विशाल स्कोर बनाने की उम्मीद होगी जबकि इंग्लैंड उसे जल्दी ऑलआउट करने की कोशिश करेगा।
यह पढ़ें:
TNPL में बड़ी चूक: डायरेक्ट हिट पर ढेर हुआ बल्लेबाज, लेकिन अंपायर ने नहीं लिया रिव्यू