लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा में चुना जाएगा बेस्ट लेजिस्टलेटर
लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा में चुना जाएगा बेस्ट लेजिस्टलेटर
बजट सत्र में होगा ऐलान, 17 फरवरी तक मांगे आवेदन
चंडीगढ़, 4 फरवरी। लोकसभा की तर्ज पर हरियाणा विधानसभा में भी इस साल बेस्ट लेजिस्लेटर का अवार्ड दिया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी करके विधायकों से आवेदन मांग लिए हैं। 17 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे।
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान बेस्ट विधायक चुनने की परंपरा शुरू की है। जिसके चलते इस साल बजट सत्र के दौरान बेस्ट विधायक चुना जाएगा। चुने गए विधायक को एक लाख रुपये नगद तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
बेस्ट विधायक चुनने के लिए नियम व शर्तें जारी कर दी गई हैं।
इसके लिए कुल 100 नंबर तय किए गए हैं। विधायक को अनुभव के दस नंबर, राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तरीय मामलों पर विधायक की जागरूकता, भाषाओं पर पकड़, सदन के भीतर उपस्थिति, कम समय में दिए गए बेहतर सुझाव, सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों का महत्व तथा उसके प्रभाव, सदन के भीतर जनहित में दिए गए सुझाव, सदन में विभिन्न मुद्दों पर हुई बहस में भाग लेने व तथ्यों को रखने, सदन के भीतर नियमों का पालन करते हुए अनुशासित रहने तथा सदन की कमेटियों में भागेदारी को लेकर दस-दस अंक रखे गए हें।
अवार्ड देने वाली कमेटी द्वारा इसी आधार पर चयन करके नंबर दिए जाएंगे। सबसे अधिक नंबर वाले विधायक को बेस्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 17 फरवरी तक कोई भी विधायक आवेदन कर सकता है। आवेदन के समय विधायकों को उपरोक्त दसों विषयों के बारे में अपनी रिपोर्ट संलग्र करनी होगी।