मोबाइल में लड़कियों की 10 हजार से ज्यादा न्यूड तस्वीरें; गर्लफ्रेंड ने चुपके से गैलरी खंगाली तो उड़े होश, फौरन शिकायत कर बॉयफ्रेंड को कराया अरेस्ट
Bengaluru Girlfriend Finds 13000 Nude Photos in Boyfriend Mobile
Girls Nude Pics in Mobile: इस दुनिया में एक से एक सनकी और वहशी लोग पड़े हुए हैं। न जाने कब किस लड़की की ज़िंदगी खराब कर दें। कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल तो बेंगलुरु से बेहद चौंकने वाला एक मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां बीपीओ कंपनी में काम करने वाले 25 साल के एक युवक के मोबाइल में अलग-अलग लड़कियों की 10 हजार से ज्यादा लगभग 13000 न्यूड तस्वीरें मिली हैं। इन तस्वीरों को लेकर खुलासा तब हुआ जब युवक की गर्लफ्रेंड ने चुपके से उसकी मोबाइल गैलरी खंगाली। गैलरी खोलते ही गर्लफ्रेंड के होश उड़ गए। उसके पसीने छूट गए। वह सोचने लग गई है कि आखिर उसने किसे अपना बॉयफ्रेंड बना लिया है और किसके अपनी ज़िंदगी आगे बढ़ा रही है। यहां तक कि उसने उसके साथ शादी का ख्वाब भी देख लिया है। लेकिन उसने जिसे चुना वह उसे कहीं का भी नहीं छोड़ेगा। आखिरकार युवती (गर्लफ्रेंड) ने युवक का मोबाइल जैसे का तैसे रख दिया और उसके सामने सामान्य हो गई।
हालांकि, युवती डर बहुत रही थी। बाद में उसने बीपीओ कंपनी के सीनियर्स को इस बारे में जानकारी दी। युवती भी युवक के साथ उक्त बीपीओ कंपनी में काम करती थी। यहीं दोनों की मुलाक़ात हुई थी और प्यार हुआ था। फिलहाल, बीपीओ कंपनी की तरफ से पुलिस को सूचित कर आरोपी युवक को अरेस्ट करा दिया गया है। वहीं युवती ने आरोपी से अपना हर संबंध तोड़ लिया है। आरोपी की पहचान आदित्य संतोष के रूप में हुई है।
किन लड़कियों की तस्वीरें? युवती ने क्यों खंगाला मोबाइल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोष और उक्त युवती में पिछले चार महीने से प्यार की कहानी चल रही थी और इस दरमियान दोनों ने कई अंतरंग क्षणों को जिया और उन्हें मोबाइल में कैद किया। युवती इन अंतरंग क्षणों को संतोष के मोबाइल से हटाना चाहती थी, इसलिए संतोष की जानकारी के बिना, उसने उसका फोन लिया और गैलरी खोली। लेकिन वह नहीं जानती थी कि उसका संतोष न जाने कितने अतरंगियां अपने मोबाइल में कैद किए हुए है। बताया जा रहा है कि, आरोपी संतोष की मोबाइल गैलरी में जो 13000 न्यूड तस्वीरें मिली हैं। उन तस्वीरों में कंपनी की सहयोगी लड़कियां, कई अज्ञात लड़कियां और उसकी खुद की तस्वीरें भी हैं। संतोष के इस कारनामे से कंपनी की लड़कियां डरी हुईं हैं। हालांकि, इन लड़कियों की तस्वीरें संतोष द्वारा लीक नहीं की गई हैं। अगर तस्वीरें लीक होतीं तो इससे उक्त लड़कियां व्यापक रूप से प्रभावित हो सकती थीं। हालांकि आरोपी ने कंपनी में किसी लड़की को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन उसके इरादे बड़े गंदे थे।
पुलिस से बोला- मजा आता था
आरोपी युवक संतोष को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताक्ष की तो उसने बड़ा हैरान करने वाला बयान दिया। दरअसल, पुलिस ने बताया कि संतोष का कहना है कि उसे ऐसा करने में मजा आता था। वह इन तस्वीरों को देखा करता था। फिलहाल पुलिस सभी तस्वीरों को जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हमें यह पता लगाने के लिए कुछ और समय चाहिए कि वह इतनी सारी तस्वीरें क्यों रख रहा था और कितनी तस्वीरें वास्तविक हैं और कितनी एडिट करके बनाई गई हैं। हम यह भी सत्यापित कर रहे हैं कि क्या उसने उनका उपयोग करके किसी लड़की को ब्लैकमेल किया था? पुलिस आदित्य संतोष की चैट हिस्ट्री और फोन कॉल का भी सत्यापन कर रही है।