महापंथ में 21 दिन बाद मिला बंगाल के ट्रेकर का शव, जानिए कैसे हुई थी मौत
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

महापंथ में 21 दिन बाद मिला बंगाल के ट्रेकर का शव, जानिए कैसे हुई थी मौत

Bengal trekker found in Mahapanth

Bengal trekker found in Mahapanth

रांसी-मनानी-केदारनाथ ट्रेकिंग रूट पर महापंथ में 21 दिनों तक ट्रेकर का शव बर्फ में दब गया। शव लेने गया हेलीकॉप्टर भारी हिमपात के कारण नहीं उतर सका। आज बुधवार को एक बार फिर हेलीकॉप्टर रेकी के लिए पहुंचा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पिछले चार दिनों में दो बार शव को लेने के लिए हेलीकॉप्टर को इलाके में भेजा गया, लेकिन अत्यधिक हिमपात के कारण वह उतर नहीं सका.

यह पढ़ें: उत्तराखंड में धामी सरकार ने 436 जर्जर पुलों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

बता दें कि दो अक्टूबर को रांसी गांव से दस सदस्यीय ट्रेकिंग टीम रांसी-मनानी-केदारनाथ मार्ग पर ट्रेकिंग के लिए निकली थी। टीम का हिस्सा रहे पश्चिम बंगाल निवासी आलोक विश्वास और विक्रम मजूमदार थकान के कारण मनानी के पास महापंथ के आगे नहीं जा सके और वहीं रुक गए.

टीम में शामिल अन्य आठ लोग उसी रात केदारनाथ पहुंचे थे। महापंथ में रुके साथियों के बारे में टीम ने प्रशासन और पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. 8 अक्टूबर की सुबह जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को सूचना मिली कि रांसी-मन्नी-केदारनाथ मार्ग पर दो ट्रेकर फंसे हुए हैं, जिनमें से एक बीमार है.

यह पढ़ें: Ankita Murder Case के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की ऋषिकेश फैक्टरी में लगी भीषण आ

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से जिला आपदा प्रबंधन टीम केदारनाथ से इलाके के लिए रवाना हुई लेकिन खराब मौसम के कारण भैरवनाथ मंदिर से लौट गई. अगली सुबह 9 अक्टूबर को टीम फिर से महापंथ के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंची जहां उन्होंने आलोक विश्वास को मृत पाया. विक्रम मजूमदार बहुत थक गया था जिसे बचाकर केदारनाथ लाया गया।