आईपीएल से पहले महेंद्र सिंह धोनी को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट को बीच में छोड़ेंगे बेन स्टोक्स
Ben Stokes IPL 2023
नई दिल्ली। Ben Stokes IPL 2023: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आयरलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज(test series) और एशेज की तैयारियों के लिए आगामी आईपीएल से जल्द स्वदेश लौटेंगे। स्टोक्स(Ben Stokes) को दिसंबर में हुई मिनी नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स(chennai superkings) ने रिकार्ड 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम एक जून से आयरलैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच खेलेगी और उसके बाद 16 जून से उसे ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एशेज सीरीज खेलनी है। इन सीरीज में खेलने को लेकर स्टोक्स ने कहा, हां मैं जरूर खेलूंगा। मैं सुनिश्चित करूंगा कि दोनों सीरीज के लिए मुझे पर्याप्त समय मिले।"
आठ खिलाड़ी और लिस्ट में शामिल / Eight more players included in the list
उनकी तरह इंग्लैंड के कितने खिलाड़ी ऐसा करते हैं, यह देखा जाना बाकी है। वर्तमान में 8 टेस्ट खिलाड़ी आईपीएल में खेलने वाले हैं, जिनमें से छह फुल टाइम अनुबंध पर हैं। इस लिस्ट में जो रूट, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर, सैम करन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, हैरी ब्रूक को हैदराबाद ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा था।
ईसीबी इन खिलाड़ियों के लौटने के लिए एक तारीख निर्धारित कर सकती है। स्टोक्स ने कहा कि वह बातचीत करेंगे कि उन्हें ऐशेज के लिए तैयार रहने के लिए क्या जरूरत है, अगर कुछ खिलाड़ी आयरलैंड टेस्ट को छोड़ना चाहें तो उनके लिए भी विकल्प खुले रहेंगे।
एशेज सीरीज के लिए रहना चाहते हैं तैयार / Want to be ready for Ashes series
स्टोक्स ने कहा, "मैं संभवत: प्रत्येक खिलाड़ी से बात करूंगा और उनसे पूछूंगा कि उन्हें एशेज के लिए तैयार रहने के लिए क्या जरूरत है, क्योंकि वह पांच मैच निश्चित रूप से समर के काफी बड़े मैच हैं और आपको यह सोचना होगा कि खिलाड़ी क्या चाहते हैं। क्या होगा अगर आयरलैंड मैच में कुछ हो जाए और हम एशेज में किसी को गंवा दें! ये कुछ ऐसी चीज़ें हैं जहां आपको उन विकल्पों पर विचार करना है, जो कोई खिलाड़ी उस सप्ताह से चाहता है। जाहिर तौर पर आयरलैंड के खिलाफ उस मैच से बड़ी एशेज सीरीज है।"
यह पढ़ें:
IPL के बाद Tata Group बना WPL का टाइटल स्पॉन्सर, BCCI ने इतने सालों के लिए की डील पक्की
रविंद्र जडेजा के कमाल से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त