अजब-गजब! इस शहर में हो रही है कीड़ों की बारिश, छाते का सहारा लेना पड़ रहा है लोगों को, जानिए इसके पीछे की वजह
- By Sheena --
- Thursday, 09 Mar, 2023
Beijing residents use umbrellas as city hit by rain storm of worms
Mysterious rain storm of worms: इस दुनिया में बहुत से अनसुलझे रहस्य है जिन्हे सुलझाने में इंसान ने कई कोशिशों के बाद नाकामी पाई है। ऐसे रहस्य जो हमें आश्चर्य से भर देते हैं। खासतौर पर जबकि वह रहस्य कुदरत से जुड़े हुए हो। इनकी खोजों के पीछे कई वैज्ञानिक भी हार मान चुके है। कुदरत जहां हमें आराम देती है अपने अलग-अलग रंग दिखा कर तो वहीं हमे दुःख भी दे सकती है अपनी तबाही का मंज़र दिखा कर। इसलिए, ये सच ही कहा गया है कि कुदरत से कभी छेड़-छाड़ न करें, वरना इसका नुकसान इंसान को झेलना ही होगा। अब कुछ ऐसा ही इस वक्त हो रहा है चीन की राजधानी बीज़िंग में, जहां बीज़िंग में रहने वाले लोगों के सामने एक अजीब ही हालात बने हुए हैं। इस शहर के अलग-अलग इलाकों में आसमान से कीड़ों की बारिश हो रही है। आपको ये सुनकर कुछ अजीब तो लगा ही होगा पर ये सच है। सोशल मीडिया पर इन चिपचिपे कीड़ों की बारिश के नज़ारे वायरल हो रहे हैं। आइए जानते है इसके पीछे की वजह।
छाता का सहारा लेकर निकल रहे हैं लोग
Social Media के जरिए जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें लोगों को छातों के साथ ही देखा जा रहा है ताकि वे कीड़ों से बच सकें। हैरानी की बात ये भी है कि चीनी अधिकारियों को इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है और तरह-तरह की थ्योरीज़ सामने रखी जा रही हैं। सच जो भी हो, लेकिन चिपचिपे सी दिखने वाली इस चीज़ का बड़ी मात्रा में आसमान से गिरना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
क्या हैं ये चिपचिपे कीड़े?
कुछ लोगों का कहना है कि ये चीन में पाए जाने वाले पॉप्लर के फूल हैं। इस वक्त पेड़ों पर फूल और बीज लदे हुए हैं। इसके फूल जब गिरते हैं, तो देखने में ये कैटरपिलर्स की तरह ही लगते हैं। वहीं एक दूसरा मत ये है कि तेज़ हवाओं के साथ ये चिपचिपे कीड़े आ रहे हैं। पर अभी तक इसकी कोई खास वजह सामने नहीं आई है। आपको बतादें कि इससे पहले आसमान से मछलियों की बारिश के भी कई मामले अलग-अलग देशों में सामने आ चुके हैं।