डेढ़ साल के मासूम का सिर धड़ से अलग किया, फिर काजू ने खून भी पिया!
Sacrificed the Innocent
Sacrificed the Innocent: बुलंदशहर जिले के खानपुर के गांव सौंझना झाया में बुधवार सुबह डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे(one and a half year old baby) की पड़ोस में ही रहने वाले सिरफिरे युवक ने गला रेतकर हत्या(strangulation) कर दी। आरोपी उसे घर में अकेला देखकर अपने साथ ले गया था। परिजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन की(Family and villagers searched) तो गांव के निकट ईंख के खेत में बच्चे का सिर विहीन शव पड़ा हुआ मिला। आरोपी खेत के बाहर खड़ा था। ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी का इलाज करा रही है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव सौंझना झाया निवासी सौरभ का डेढ़ वर्षीय बेटा वैभव बुधवार सुबह घर में अकेला खेल रहा था। करीब 7:30 बजे वह लापता हो गया। सौरभ की पत्नी व अन्य परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की तो पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाला 35 वर्षीय काजू उर्फ किशनपाल बच्चे को लेकर खेतों की ओर गया है।
परिजन खेतों पर जा रहे थे तो रास्ते में मासूम का जूता पड़ा हुआ मिला। उससे कुछ दूरी पर ही आरोपी आरोपी किशनपाल एक खेत के पास खड़ा हुआ था। जब ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की तो वह सकपकाने लगा। परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो डेढ़ वर्षीय मासूम वैभव का सिर विहीन शव वहां पड़ा हुआ था। कुछ दूरी पर ही सिर पड़ा हुआ था।
इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने लगे तभी ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
सीओ स्याना, एसडीएम स्याना व एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बुधवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा।
जिसके बाद पुलिस की देखरेख में बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। आरोपी को पकड़ने के बावजूद पुलिस हत्या का कारण नहीं बता पा रही है। आला कत्ल भी बरामद नहीं किया जा सका है।
इकलौती संतान था वैभव
सौरभ नोएडा में एक कंपनी में नौकरी करते हैं। पत्नी व बच्चे वैभव के साथ नोएडा में ही रह रहे थे। कुछ दिन पहले ही पत्नी व बच्चे को गांव में छोड़ा था। सौरभ की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी। वैभव इकलौती औलाद थी।
बलि की आशंका
ग्रामीणों को आशंका है कि आरोपी काजू ने हत्या के बाद मासूम का खून पिया है। कुछ लोग बलि दिए जाने की भी आशंका जता रहे हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।
मृतक वैभव के ताऊ गौरव की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है। जल्दी आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारण का राजफाश कर दिया जाएगा। - श्लोक कुमार एसएसपी
यह पढ़ें: