धरने पर बैठे सरपंचों पर मधुमक्ख्यिों का हमला: जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को पहुंचाया अस्पताल-उपायुक्त
- By Vinod --
- Friday, 03 Mar, 2023

Bees attack on sarpanches sitting on dharna
Bees attack on sarpanches sitting on dharna- पंचकूला के हाउसिंग बोर्ड चौंक पर धरने पर बैठे सरपंचों पर आज अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिस कारण धरने पर बैठे कई लोग तथा पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया तथा उनका उपचार किया गया।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि धरने पर बैठे कई लोगों तथा वहाँ डियूटी पर तैनात कई पुलिसकर्मिर्यों को मधुमक्खियों ने काट लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्वास्थ्य विभाग की एक एंबुलेंस तथा डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई जिसने वहां जाकर घायलों की जांच कर उनहें प्राथमिक उपचार दिया। इसके अलावा कुछ लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्तपाल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों तथा अन्य घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि दो सरपंचों अभी उपचाराधीन हैं जिनका अस्पताल की ऐमरजेंसी में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मौके पर एक एंबुलेंस पहले से ही तैनात और आवश्यकता पड़ने पर एक अतिरिक्त एम्बुलेंस को तैयार रहने के लिए कहा गया है ।
यह भी पढ़ें: ट्राले ने बस को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, 8 की मौत; कई गंभीर घायल