बुलंदशहर: अस्पताल के फ्रीजर में दवा की जगह बीयर मिली, प्रतिरक्षण अधिकारी निलंबित

बुलंदशहर: अस्पताल के फ्रीजर में दवा की जगह बीयर मिली, प्रतिरक्षण अधिकारी निलंबित

Vaccine ki freezer me Beer cans

Vaccine ki freezer me Beer cans

Vaccine ki freezer me Beer cans: अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले फ्रिज में दवाएं, इंजेक्शन और दवा की बोतलें रखी जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि अस्पताल के फ्रीजर में बीयर भी रखी जाती है. जी हां सही युना आपने बीयर. जिसे ठंडा करने के लिए फ्रीजर में रखा गया ता वो भी अस्पताल में. हैरान कर देने वाला ये मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है. जहां एक अस्पताल के फ्रीजर में बीयर बरामद हुईं

दरअसल बुलंदशहर के खुर्जा इलाके के धरपा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीएमओ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान जब उन्होंने फ्रिज खोला तो अंदर फ्रीजर में बीयर की कैन पानी और सोडा की बोतलें रखी मिली. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. इस पूरी घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं सीएमओ ने फौरन आदेश जारी कर इस मामले में एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है.

फ्रीजर में बीयर कैन,पानी की बोतलें, सोडा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार सिंह पिछले सोमवार को धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीन फ्रीजर में बीयर की कैन और पानी की बोतलें मिली थीं. उन्होंने कहा कि फ्रीजर में दवाओं के अलावा कोई दूसरी चीज नहीं रखी जाती. उन्होंने बताया कि जिला टीकाकरण अधिकारी की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिरक्षण अधिकारी हरि प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया. जिसके बाद लापरवाही और काम अनियमितता चलते उसे निलंबित कर दिया गय है.

सीएमओ ने जांच के लिए टीम गठित की

उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर फ्रीजर में बीयर की कैन, सोडा और पानी की बोतल किसने रखी थी. विनय कुमार का कहना है कि विभाग ने हॉस्पिटल में वैक्सीन आदि रखने के लिए फ्रिज भेजा था. उन्होंने बताया कि मामले का वीडियो संज्ञान में आने पर सीएमओ ने जांच के लिए टीम गठित की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.